Haryana Ambala Internet service disrupted in 11 villages Update | अंबाला 11 गांवों में इंटरनेट सेवा ठप: 9 दिसंबर तक आदेश लागू, मोबाइल रिचार्ज और बैंक SMS को छूट – Ambala News

किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर आज अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय 9 दिसंबर तक जारी रहेगा।

.

जारी पत्र में कहा गया है कि अंबाला में भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश हो सकती है। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और अन्य डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडिया और सोशल मीडिया मैसेजिंग सेवाओं को बंद किया जा रहा है। उक्त आदेशों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि बाधित रहेंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी।

इन गांवों में बंद रहेगा इंटरनेट

हरियाणा के जिला अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, हरी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ा के क्षेत्रों के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।

वॉयस कॉल, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश आज यानि 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 09 दिसंबर रात 23:59 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *