Haryana Ambala Cantt Municipal Council BJP Candidate List Controversy Anil Vij Nayab Saini Mohan Lal Badoli | अनिल विज अंबाला कैंडिडेट लिस्ट से नाराज: मीडिया ने सवाल पूछे तो कहा- नो कमेंट्स; रोहतक में JE चार्जशीट, लाइनमैन सस्पेंड किया – Haryana News

अंबाला में पत्रकारों ने अनिल विज से जब सवाल किए तो उन्होंने गर्दन हिलाकर ना में जवाब दिया।

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज निकाय चुनाव को लेकर अंबाला की कैंडिडेट्स लिस्ट पर नाराज चल रहे हैं। विज के करीबियों के अनुसार लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह नाराज हैं। समर्थक जब शनिवार सुबह उनके घर पहुंचे तो विज ने कहा है कि

.

इसे लेकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को एक ई-मेल भी किया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक विज की नाराजगी देख भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट होल्ड कर दी है।

शाम को अनिल विज ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। विज से पत्रकारों ने सवाल करने शुरू किया तो उन्होंने 3 बार नो कमेंट्स कहा। पत्रकारों ने विज से पूछा कि पार्षदों की लिस्ट को लेकर कार्यकर्ताओं में बगावती सुर हो रहे हैं, कार्यकर्ता गद्दारों को टिकट देने के आरोप लगा रहे हैं। विज ने कहा- नो कमेंट्स। विज से मंडल प्रधानों की लिस्ट से 15 नामों को काटे जाने का सवाल पूछा गया, विज ने इस पर भी नो कमेंट्स कहा।

उधर, विज ने रोहतक में बिजली सप्लाई बहाल करने पर लापरवाही बरतने के मामले में जूनियर इंजीनियर (JE) को चार्जशीट और लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया। विज के मुताबिक शिकायत आने के 4 घंटे तक सप्लाई बहाल न होने के मामले में विज ने यह एक्शन लिया।

यह तस्वीर 2 फरवरी की है, जब रोहतक बिजली घर में कमियां पाए जाने पर विज ने जांच के आदेश दिए थे। - फाइल फोटो

यह तस्वीर 2 फरवरी की है, जब रोहतक बिजली घर में कमियां पाए जाने पर विज ने जांच के आदेश दिए थे। – फाइल फोटो

अनिल विज से जुड़े दोनों मामलों के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

विज ने रोहतक बिजली घर में रेड कर की थी जांच अनिल विज 2 फरवरी को रोहतक में एक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान उन्हें ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी शिकायत मिली। तब विज अचानक बिजली घर पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों की शिकायतों की जांच की तो कुछ ऐसी शिकायतें मिलीं, जिनका निपटारा 4 घंटे के टाइम के भीतर नहीं किया गया था। इस दौरान उन्होंने एक्सईएन (ऑपरेशन) को जांच के निर्देश दिए।

जांच में पाया गया कि जूनियर इंजीनियर विकास कौशिक और लाइनमैन रामबीर इन मामलों में लापरवाही के लिए जिम्मेदार थे। 1 फरवरी 2025 को सुबह 6:40 बजे हंमायुपुर एपी फीडर की 11 केवी लाइन खराब हो गई थी, जिसे 10:25 बजे तक ठीक कर दिया गया, लेकिन प्रभावित क्षेत्र की बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई। इससे जेई की उदासीनता स्पष्ट होती है।

क्षेत्र के प्रभारी होने के बावजूद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से साइट का निरीक्षण नहीं किया, जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने शिकायतों के समाधान में रुचि नहीं ली। साथ ही, जेई द्वारा बिना पीटीडब्ल्यू मंजूरी के अपने अधीनस्थों को कार्य करने की अनुमति दी गई, जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा बना। इसे घोर लापरवाही माना गया है।

एक्सईएन ने लाइनमैन रामबीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि जेई विकास कौशिक को पंचकूला हेडक्वार्टर अटैच कर 30 दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंबाला नगर परिषद में अनिल विज के 15-16 विज समर्थकों के नाम काटे अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर अनिल विज ने पार्टी को लिस्ट भेजी थी। इस लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब कल शुक्रवार देर रात लिस्ट जारी की गई तो इस लिस्ट में अनिल विज के 16 समर्थकों के नाम नहीं थे।

इसे देखते हुए विज ने सुबह ही अपने समर्थकों और BJP कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में लिस्ट पर एतराज जताया गया। इसके बाद विज ने लिस्ट पर प्रदेश स्तर पर आपत्ति जताई। विज के करीबी सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद वार्ड में अपने समर्थकों के नाम कटने से नाराज विज ने अपनी नाराजगी केंद्रीय नेतृत्व तक दर्ज कराई है।

उन्होंने अपनी भेजी लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को भी मेल की है। उन्होंने कहा है कि बिना समर्थकों के चुनाव में उतरना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने मेल के जरिए साफ कर दिया है कि यदि लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया तो वह चुनाव का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब विज की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट में संशोधन की संभावना है।

BJP की लिस्ट, जिससे विज नाराज…

CM सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली के साथ विवाद से चर्चा में रहे विज अंबाला में यह विवाद ऐसे समय पर उठ रहा है, जब अनिल विज हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। बयानबाजी के अलावा हाल ही में उन्होंने CM की फोटो पर तक गद्दार का ठप्पा लगा दिया। इसके बाद पार्टी की ओर से अनिल विज को शोकॉज नोटिस भी भेजा गया। जिस पर भी विज ने सवाल उठा दिए कि यह मीडिया में लीक कैसे हुआ। विज ने पार्टी को 8 पन्नों का जवाब भेजा और उसके बाद उसकी कॉपी को फाड़ दिया।

***************************

मंत्री अनिल विज से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

हरियाणा के मंत्री को पार्टी ने भेजा नोटिस, कहा था- सैनी जब से मुख्यमंत्री बने तब से उड़नखटोले पर हैं

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान देने पर BJP ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने 3 दिन में उनसे जवाब मांगा है। बड़ौली के खिलाफ हिमाचल में गैंगरेप की FIR दर्ज होने के बाद अनिल विज ने उनसे पिछले 2 महीने में दो बार इस्तीफा मांगा था। (पढ़ें पूरी खबर)

अनिल विज बोले- शोकॉज नोटिस लीक किया, 2 लोगों के बीच सीक्रेट कम्युनिकेशन था

हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने पार्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली के भेजे शोकॉज नोटिस का जवाब दे दिया है। यह जवाब 8 पन्नों का है। विज ने इसके बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि मैंने उस चिट्‌ठी को भेजने के बाद फाड़कर टुकड़े जेब में रखे हैं। जिसे जला दूंगा। विज ने ये जरूर कहा कि उन्हें कुछ और चाहिए होगा तो वह भी दे दूंगा। (पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *