Haryana Action Against Encroachment in Rewari | रेवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन: नगर परिषद ने सामान जब्त किया; SHO ने व्यापारी संगठनों के साथ की बैठक – Rewari News

नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया। इस दौरान एसएचओ ने चेतावनी भी दी।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में करवा चौथ के त्योहार से पहले शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की। सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने पहले गोकल गेट पुलिस चौकी में तमाम व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर च

.

बता दें कि शहर की काठ मंडी, रेलवे रोड, गोकल गेट, मोती चौक सहित तमाम बाजार में अतिक्रमण की वजह से दिनभर जाम लगा रहता है। पिछले तीन दिनों से शहर के लोग अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। साथ ही बाजार में बड़े वाहनों पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही थी।

अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह।

अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह।

व्यापारियों के साथ की बैठक

करीब आधे घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए गोकल गेट, काठ मंडी, रेलवे रोड पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। साथ ही एसएचओ ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एंट्री पॉइंट पर लगेंगे बेरिकेड्स

सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि त्योहार के सीजन को देखते हुए सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपना सामान दुकान के अंदर रखे। सड़क किनारे रखने से जाम की स्थिति बन जाती है। दीपावली के त्योहार पर बड़े वाहनों का बाजार में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जिसके लिए बाजार के एंट्री पॉइंट पर बेरिकेड्स लगाए जा रहे है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *