Haryana accused of fraud Param guru Radheshyam inspired by Bollywood movie | Fatehabad News | हिसार के परमगुरू का फिल्मी प्रेम, बॉलीवुड एक्टर से मिला: सैयारा देख बोला- लोग 4-4 अफेयर रखते; ₹3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी – Fatehabad (Haryana) News

थिएटर में सैयारा मूवी देखने पहुंचा राधेश्याम उर्फ परम गुरु।

हरियाणा सहित 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परम गुरु अब फिल्मी भी हो गया है। पहले उसने राजनीतिक लोगों से नजदीकियां बढ़ाईं और अब बॉलीवुड हस्तियों से भी मेलजोल बढ़ाने में लगा है।

.

इसके लिए उसने बॉलीवुड फिल्में भी देखनी शुरू कर दी हैं। हाल ही में रिलीज हुई “सैयारा” मूवी थिएटर में बैठकर देखी। यहां मीडिया ने पूछा कि बाबा होकर थिएटर में मूवी देखने आए? इस पर जवाब उसने दिया-

QuoteImage

मैं मूवी के माध्यम से लोगों को प्रेम समझाने आया हूं, ताकि आप प्रेम समझ पाओ। क्योंकि आज की पीढ़ी चार-चार अफेयर रखती है।

QuoteImage

उधर, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने भी चंडीगढ़ स्थित परम धाम आश्रम में पहुंचकर उससे मुलाकात की। राजपाल यादव ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया। यहां राधेश्याम ने राजपाल यादव को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की।

बता दें कि इससे पहले राधेश्याम उर्फ परम गुरु ने BJP से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास किया था। राधेश्याम पहले दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिला था। तब मनोज तिवारी राधेश्याम के चरण भी छूते हुए नजर आए थे। बाद में वह सीएम नायब सैनी से मिलने सीएम आवास पर भी गया था।

राधेश्याम उर्फ परम गुरु के पांव छूते बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव।

राधेश्याम उर्फ परम गुरु के पांव छूते बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव।

मूवी देखने के बाद राधेश्याम ने कही ये 2 बातें…

  • मूवी देखनी चाहिए ताकि प्रेम काे समझ सके: थिएटर में मीडिया से बातचीत में राधेश्याम उर्फ परम गुरु ने कहा कि मैं सैयारा मूवी देखने आया हूं। इस युग के अंदर यह मूवी आना बहुत जरूरी थी ताकि इस पीढ़ी को प्रेम का पता चल सके। देश के हर युवा को यह मूवी देखनी चाहिए ताकि वह प्रेम काे समझ सके। मैं मूवी के जरिए वो ज्ञान बताना चाहता हूं, जो प्रेम से परमात्मा की यात्रा करते हैं।
  • सच में देखो तो एक संत का जीवन भी ऐसा ही: राधेश्याम उर्फ परम गुरु ने आगे कहा- मैं कोई मूवी की बात नहीं कर रहा हूं। तुम्हें लग रहा होगा कि बाबा होकर सैयारा मूवी के ऊपर पर बात कर रहे हैं। सैयारा मूवी में हुआ क्या था, लड़की की याददाश्त चली जा रही है। सच में देखो तो एक संत का जीवन भी ऐसा ही होता है, जो बीत गया उसे भूल जाता है। जो आया नहीं है, उसको याद नहीं करता है। इस क्षण को जिया, फिर भूल गया और एक दिन संपूर्ण अस्तित्व बन जाता है।
आश्रम के उद्घाटन पर कंवर ग्रेवाल के गीतों पर नाचते हुए राधेश्याम उर्फ परम गुरु। फाइल फोटो

आश्रम के उद्घाटन पर कंवर ग्रेवाल के गीतों पर नाचते हुए राधेश्याम उर्फ परम गुरु। फाइल फोटो

7वीं फेल राधेश्याम उर्फ परम गुरु के बारे में जानिए…

  • हिसार का रहने वाला, फ्यूचर मेकर कंपनी खोली : राधेश्याम मूल रूप से हिसार के आदमपुर ब्लॉक के गांव सीसवाल का रहने वाला है। वह आदमपुर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। राधेश्याम ने मल्टी नेटवर्किंग कंपनी के जरिए कमाई की योजना बनाई। इसके लिए फ्यूचर मेकर कंपनी की स्कीम लॉन्च की। कंपनी में ज्वॉइनिंग के लिए साढ़े 7 हजार रुपए देने पड़ते थे। कंपनी इसमें से ढाई हजार वापस देने की बात करती थी। बचे 5 हजार के बदले कपड़े और दवाइयां खरीदने का लालच दिया जाता। इसके साथ ही स्कीम के अनुसार, अगर एक व्यक्ति 7200 रुपए कंपनी में इन्वेस्ट करता है तो उसे 2 साल में 60 हजार रुपए वापस मिलने का लालच दिया जाता।
  • 1 करोड़ लोग जोड़े, जगुआर से चलता था : राधेश्याम ने एक साल में कंपनी में 1 करोड़ लोगों को जोड़ने का दावा किया। उसकी पर्सनल सिक्योरिटी थी और वह जगुआर से चलता था। 2018 में राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी में निवेश के नाम पर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड उजागर हुआ। यह फ्रॉड तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने उजागर किया। इसमें हरियाणा पुलिस ने भी मदद की। राधेश्याम हिसार से यह कंपनी चला रहा था।
  • जांच में मास्टरमाइंड राधेश्याम निकला: पुलिस जांच में पता चला कि राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी 4-5 सालों से लोगों से करीब 1200 करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है। तेलंगाना पुलिस ने हरियाणा की एसटीएफ के साथ मिलकर आरोपियों को दबोचा। जांच में इसके मास्टरमाइंड राधेश्याम और सुरेंद्र सिंह निकले। उस वक्त राधेश्याम फ्यूचर मेकर लाइफ केयर ग्लोबल मार्केटिंग का चेयरमैन और सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर था।
  • 200 करोड़ जब्त किए, 9 राज्यों में 50 FIR हुईं: पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के 200 करोड़ रुपए जब्त किए। इसके बाद कंपनी से जुड़े ठगी के मामले में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 50 केस दर्ज हुए। इन मामलों में पुलिस 21 आरोपियों को पकड़ चुकी है।
  • सवा 4 साल जेल में रहा, बाहर आकर धर्मगुरु बना: ठगी के केस में राधेश्याम को अरेस्ट कर लिया गया। साल 2018 में उसे जेल हो गई। वह 4 साल 3 महीने जेल में रहने के बाद जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिन तक वह गायब रहा। इसके बाद अचानक परम गुरू बनकर लोगों के सामने आ गया। उसने खुद को कृष्ण भक्त बताया और गीता परम रहस्यम नाम से पुस्तक भी लिखने का दावा किया।

——————

राधेश्याम उर्फ परम गुरु से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटा:सांसद ने पैर छुए, CM को गीता भेंट की; 3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी राधेश्याम

हरियाणा समेत 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गया है। राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिल रहा है। इस दौरान मनोज तिवारी राधेश्याम के चरण भी छूते हुए नजर आ रहे हैं। राधेश्याम ने तिवारी को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *