Harshvardhan got angry at Pakistani actress for calling India a coward | भारत को कायर कहने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के हर्षवर्धन: सनम तेरी कसम 2 में साथ काम करने से इनकार, बोले- ‘अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं’

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से अब वो फिल्म के सीक्वल ‘सनम तेरी कसम-2’ में मावरा के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।

हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने मावरा होकेन के एंटी इंडिया कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- ‘ऐसे एक्सपीरियंस के लिए मैं आभारी हूं। जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में जैसा कमेंट पढ़ने को मिला है, उसके बाद मैंने तय किया है कि अगर पिछली कास्ट के साथ दोबारा काम करना हुआ तो मैं सनम तेरी कसम-2 का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं बहुत इज्जत से इनकार कर दूंगा।’

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए भारत को कायर बताया था, जिसके बाद हर्षवर्धन ने उन्हें लताड़ते हुए एक पोस्ट लिखा। मावरा का पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा कि ‘मैं सभी कलाकारों और इंसानों की इज्जत करता हूं। वो चाहे इस देश, केन्या और यहां तक की मंगल ग्रह के हों। लेकिन मेरे देश के बारे में इस तरह का अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं है। इंस्टाग्राम पर मेरे फॉलोवर्स कम हो जाएं, मुझे मंजूर है। लेकिन मैं किसी को अपने गर्व और परवरिश को कुचलने की इजाजत नहीं दूंगा। अपने देश के लिए खड़ा होना अच्छी बात है लेकिन दूसरे देश के लिए नफरत भरी बातें, अपमानजनक कमेंट करना सही नहीं है।’

‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से मावरा होकेन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं साउथ एक्टर हर्षवर्धन का भी बॉलीवुड डेब्यू था। उस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

हाल ही में इस फिल्म को थियेटर में दोबारा रिलीज किया गया था, जहां इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा थी। मेकर्स फिर से हर्षवर्धन और मावरा को पर्दे पर लाने की कोशिश में लगे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *