Harshit said- this is a dream debut for me DAINIK BHASSKAR | हर्षित बोले- यह मेरे लिए ड्रीम डेब्यू: मुझे बाद में पता चला कि बॉलिंग भी करनी है; सूर्या ने कहा- राणा ने मैच पलटा

पुणे2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। हार्दिक-दुबे की 87 रन की साझेदारी से भारत ने 181/9 का स्कोर बनाया। बतौर कनक्शन सब्स्टीट्यूट टी-20 डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

मैच के बाद हर्षित ने कहा, यह मेरे लिए एक ड्रीम डेब्यू है। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बोले, हर्षित ने मैच पलट दिया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, हमें यह मैच जीतना चाहिए था। स्टोरी में जानिए मैच के बाद प्लेयर्स ने क्या कहा…

KKR से बॉलिंग करने का फायदा भी मिला- हर्षित यह अभी भी मेरे लिए एक ड्रीम डेब्यू है। ज्यादा सोचा नहीं, बस जाकर बॉलिंग की शिवम (दुबे) भाई जब फील्डिंग करने नहीं उतरे तो मुझे 2 ओवर बाद पता चला कि फील्ड पर जाना है। गौतम सर ने बाद में बताया कि मुझे बॉलिंग भी करनी होगी। मैंने ज्यादा सोचा नहीं कि क्या है, क्या करना है। मुझे जैसे ही मौका मिला, मैंने जाकर बॉलिंग की। KKR से डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने का फायदा भी मिला।

बल्लेबाजी करते हुए अहम मौके पर विकेट गंवाए- बटलर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इंग्लिश कप्तान बटलर बोले, हमने पावरप्ले में विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। साकिब ने पहले ही ओवर में 3 विकेट लिए। फिर हमने बैटिंग करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में 62 रन बनाए। हम मजबूत स्थिति में थे। टीम को यह मैच जीतना चाहिए था। मैंने पहली बॉल पर दुबे का कैच ड्रॉप किया। जो बाद में टर्निंग पॉइंट बन गया। हमने बल्लेबाजी करते हुए अहम मौकों पर विकेट खो दिए, हर्षित ने शानदार गेंदबाजी की।

हर्षित ने मैच पलट दिया: सूर्यकुमार यादव मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बोले, पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया। पुणे के फैंस ने हमारा पूरा साथ दिया। टीम एक ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद बैकफुट पर थी। उस समय टीम का स्कोर 12/3 था। हार्दिक और दुबे ने प्रेशर लिए बिना जिस तरह से खेला वह शानदार था।

इस बारे में हम लगातार बात करते हैं कि आप बैटिंग करते समय ज्यादा न सोचें, उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे आप नेट्स में करते हैं। मुझे लगता है कि हमारी टीम सही डायरेक्शन में हैं। जब इंग्लिश टीम ने पावरप्ले में हम पर दबाव डाला, तब मुझे पता था कि बॉलर्स टीम की वापसी कराएंगे। हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट लिए। ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे सीमर के रूप में आए और उन्होंने मैच पलट दिया।

चोटिल शिवम की जगह कप्तान ने अवॉर्ड लिया सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे की जगह उनका अवॉर्ड लेने आए। पारी के 20वें ओवर में जैमी ओवर्टन की बॉल शिवम दुबे के सिर पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें सब्स्टीट्यूट किया गया। उन्होंने 34 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। शिवम के सब्स्टीट्यूट बनकर आए हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए।

जैमी ओवर्टन की बॉल शिवम दुबे के सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें कनक्शन सब्स्टीट्यूट किया गया।

जैमी ओवर्टन की बॉल शिवम दुबे के सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें कनक्शन सब्स्टीट्यूट किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *