Hardware businessman hanged himself after playing music at high volume | हार्डवेयर कारोबारी ने तेज आवाज में गाना बजाकर लगाई फांसी: पकौड़ा बनाने के लिए आलू लाने की बात कहकर निकले, कुंडे के सहारे लटके मिले – Lucknow News


लखनऊ के बंथरा इलाके में हार्डवेयर कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी जब घर पहुंची तो फांसी से फंदे से लटके मिले। कमरे में तेज आवाज में गाना बज रहा था। पति को फंदे से लटका देख पत्नी ने शोर मचाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब

.

जानकारी के मुताबिक अंबरपुर, बंथरा के रहने वाले सुशील राजपूत बंथरा बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। लखनऊ में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। पत्नी पूजा ने बताया कि सुशील बुधवार सुबह करीब 7 बजे बेटे अभिनव को स्कूल छोड़कर घर आए थे।

वहां से आने के बाद सुशील ने उन्हें पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े भाई अनिल राजपूत के घर चलने के लिए कहा। इसके दोनों पति-पत्नी जेठ के घर चले गए। वहां पर बैठकर सब लोग बातचीत कर रहे थे। तभी सुशील पकौड़े बनाने के लिए आलू लाने की बात कहकर चले गए। वहां से जाने के बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटे। इस पर पत्नी उनको देखने घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर से तेज गाना बजने की आवाज आ रही थी।

फंदे से मृत अवस्था में नीचे उतारा गया

काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो सुशील का शव पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकता दिखा। पति को लटकता देख पूजा के होश उड़ गए। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा। लेकिन तब सुशील दम तोड़ चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मामले इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *