17 साल बाद जारी किया गया हरभजन सिंह का वीडियो।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच 2008 में हुए विवादित थप्पड़ कांड को लेकर एक बार फिर से सुर्खियां तेज हो गई हैं। आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेले गए मैच में यह घटना घटी थी
.
बता दें कि समय बीतने के साथ हरभजन और श्रीसंत इस विवाद को पीछे छोड़ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन हाल ही में पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने इस पुराने मामले को दोबारा उछालते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने उस घटना का फुटेज जारी कर दिया। जिसमें हरभजन सिंह को श्रीसंत पर उल्टे हाथ से थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो पहले कभी सार्वजनिक नहीं किया गया था।

श्रीसंत की पत्नी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।
श्रीसंत की पत्नी बोलीं- ललित मोदी और क्लार्क को शर्म आनी चाहिए
इस पूरे विवाद पर सबसे तीखी प्रतिक्रिया खुद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत की आई है। उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में ललित मोदी और माइकल क्लार्क को लताड़ा है। भुवनेश्वरी ने लिखा- ललित मोदी और माइकल क्लार्क आपको शर्म आनी चाहिए। सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए आप 2008 की घटना को फिर से घसीट रहे हैं।
श्रीसंत और हरभजन दोनों अब बहुत पहले इस घटना से आगे बढ़ चुके हैं। आज वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, लेकिन आप उन्हें पुराने जख्मों में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।
भुवनेश्वरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ललित मोदी की जमकर आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस भी मानते हैं कि जब खिलाड़ी खुद इस विवाद को भुला चुके हैं, तो इतने साल बाद इसे फिर से उठाने का कोई औचित्य नहीं है। जिसके बाद भुवनेश्वरी ने एक और पोस्ट में लिखा कि क्लार्क द्वारा उनका किया गया रिप्लाई कमेंट डिलीट कर दिया गया।

ललित मोदी थप्पड़ कांड के बारे में बताते हुए।
ललित मोदी ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा….
17 साल तक छुपाए रखा वीडियो : माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक ललित मोदी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए विवाद के विवादास्पद वीडियो क्लिप को 17 वर्षों तक छुपाए रखा। मोदी ने क्लार्क से कहा, “मैं तुम्हें बताता हूं कि क्या हुआ था। मैं तुम्हें वीडियो दूंगा। मैंने उसे संभाल कर रखा है।
हरभजन ने बैकहैंड से मारा था थप्पड़ : पूर्व ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा- मैच खत्म हो चुका था, कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने घटना को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि भज्जी (हरभजन) ने श्रीसंत को बैक-हैंड यानी थप्पड़ मारा।
जब यह हुआ, मैं वहां था: मोदी ने आगे कहा- भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। यह मैदान पर हुआ था और मैं वहां था। जैसे ही टीमों ने खेलना बंद किया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और हाई-फाइव कर रहे थे। जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई तो हरभजन ने उनसे कहा, ‘इधर आओ’ और उन्हें एक उल्टा थप्पड़ जड़ा।
हरभजन को आजीवन प्रतिबंध से बचाया : ललित मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने हरभजन को आजीवन प्रतिबंध से बचाया। अधिकारियों का एक वर्ग यह भी चाहता था कि अनुभवी ऑफ स्पिनर को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए। मोदी ने कहा, “मैंने उन दोनों को बैठाया और मीटिंग में ही भज्जी को सजा देनी पड़ी और मैंने उसे आठ मैचों के लिए सजा दी। उसे आठ मैचों का निलंबन मिला और कुछ लोग तो आजीवन निलंबन की मांग कर रहे थे।”