hansika motwani sohael khaturiya marriage problems rumors | हंसिका मोटवानी की शादी में दरार आई!: सोहेल से अलग रहने की अफवाहें तेज, एक्ट्रेस के पति ने रिएक्शन दिया

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल कथुरिया की शादी को अभी करीब ढाई साल ही हुए हैं, लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। दोनों को लेकर खबरें हैं कि वो इस वक्त एक साथ नहीं रह रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि हंसिका अब अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। दिसंबर 2022 में शादी के बाद शुरुआत में हंसिका ने सोहेल के परिवार के साथ ही रहना शुरू किया था, लेकिन बड़े परिवार के साथ एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो गया। इसलिए दोनों ने उसी बिल्डिंग में एक अलग फ्लैट ले लिया। अब खबर है कि उनके बीच फिर भी परेशानी बनी हुई है।

हंसिका मोटवानी के पति सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।

हंसिका मोटवानी के पति सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।

वहीं, जब हंसिका से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका कोई जवाब नहीं मिला। जबकि उनके पति सोहेल ने सिर्फ एक टेक्स्ट भेजा कि ये सच नहीं है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कौन-सी बात झूठ है अलग रहना या रिश्ता टूटना तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

हंसिका और सोहेल की शादी एक रियलिटी शो 'हंसिका की लव शादी ड्रामा' में भी दिखाई गई थी।

हंसिका और सोहेल की शादी एक रियलिटी शो ‘हंसिका की लव शादी ड्रामा’ में भी दिखाई गई थी।

बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी जयपुर के एक किले में हुई थी। दोनों की शादी इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि यह खबरें थीं कि सोहेल की पहली पत्नी रिंकी बजाज, हंसिका की अच्छी दोस्त थीं।

हालांकि, हंसिका और सोहेल ने बाद में साफ किया था कि वे पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि सोहेल, हंसिका के भाई के दोस्त हैं।

हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से की। इसके बाद वह ‘देश में निकला होगा चांद’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में भी नजर आईं।

हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ।

हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ।

वहीं, हंसिका ने 2007 में तेलुगु फिल्म ‘देशमुदुरु’ से लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘कंत्री’, ‘मस्का’, और 2011 में तमिल फिल्म ‘मैपिल्लै’ से कोलिवुड में कदम रखा।

हंसिका ने कई हिट तमिल फिल्मों में काम किया, जैसे ‘सिंघम 2’ और ‘अरनमणई’। 2017 में वे मलयालम फिल्म ‘विलन’ में भी नजर आईं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *