![]()
युवक को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर ठगी, (प्रतीकात्मक फोटो)
हिसार के हांसी में साइबर ठगों ने एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 2 लाख 35 हजार रुपए ठग लिए हैं। ठगों ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से युवक को घर बैठे काम का झांसा दिया और धीरे-धीरे विभिन्न खातों में पैसे जमा करवाते रहे।
.
नजदीकी गांव निवासी साइबर क्राइम सेल हांसी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त 2025 से 30 अक्टूबर 2025 के बीच अज्ञात साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम आईडी के जरिए उनसे संपर्क किया। ठगों ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने का अवसर देने का दावा किया।
शुरुआत में छोटे टास्क देकर सोमवीर का विश्वास जीता गया। इसके बाद विभिन्न भुगतानों के नाम पर उनसे कुल 2 लाख 35 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए गए।
ठगों के सभी संपर्क बंद
सोमवीर को तब धोखाधड़ी का एहसास हुआ जब उसे कोई भुगतान नहीं मिला और ठगों के सभी संपर्क साधन बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम सेल हांसी में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधी लोगों को आकर्षक ऑनलाइन ऑफर और घर बैठे कमाई का लालच देकर फंसाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
पुलिस ने की जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट पर अपनी बैंक जानकारी, ओटीपी या व्यक्तिगत विवरण साझा न करें। किसी भी ऑफर की सत्यता की जांच पहले करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में दें।
