Hansi fraud case One arrested Hisar News | हांसी में धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार: घोड़ी खरीदने के नाम पर ठगे दो लाख रुपए; 3 दिन के पुलिस रिमांड पर – Narnaund News


हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने ढाणा खुर्द गांव के एक व्यक्ति के साथ घोड़ी खरीदने को लेकर दो लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

.

पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के संगरूर के गांव शादीपुर निवासी अमित खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

ये है पूरा मामला

हांसी साइबर थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि थाना साइबर में दी शिकायत ढाणा खुर्द निवासी रत्न सिंह के अनुसार उसने गाय भैस की डेयरी की हुई है। जिनमें से कुछ पशुओं को समय-समय पर बेचने का काम भी करता है। मैने 20 अगस्त को कुंगड़ निवासी दिपक सिहाग से पशुओं की विडियो बनवाकर यूट्यूब पर बेचने के लिए चढवाई थी।

23 अगस्त को मेरे पास एक नंबर से फोन आया कि यूट्यूब पर मेरे पशुओं की विडियो देख कर मेरी गाय व बाच्छी खरीदने की बातचीत की। अगले दिन 24 अगस्त को फोन पर बातचीत करके गाय व बाच्छी का एक लाख 90 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। जिसने बताया कि नरवाना में उसने एक घोडी देख रखी है। तुम नरवाना आ जाओ। फिर मैं व मेरे मामा ढाणा खुर्द महेन्द्र सिंह दोनों नरवाना के लिए चल पडे। हम दोनों नरवाना बस स्टैंड पर पहुंच गए। मैने उस फोन पर बात कर बताया कि हम नरवाना पहुंच गए हैं।

उसने कहा कि पंजाब के खनौरी में आ जाओ मैं खनौरी बस स्टैंड पर बैठा हूं। मै व मेरे मामा खनौरी बस स्टैंड पर पहुच गए। वहां पर एक चाय की दुकान पर एक व्यक्ति बैठा मिला। इस दौरान दो कार सवार व्यक्ति ओर वहां पर आ गए।

इसके बाद ताले गांव में पहुंच गए। वहां पर वो हमें एक घर में ले गए। वहां पर घर में 5 घोडी खडी थी। टोकन मनी के तौर पर दो लाख रुपए घोड़ी मालीक को दिलवा दिए। घोडी मालिक कहने लगा कहा कि आधी कीमत दे दो। बाकी साढ़े पांच लाख रुपए घर जाकर दे देंना। इसके 45 हजार रुपए घोड़ी मलिक के खाते में ट्रांसफर करने चाहे लेकिन ट्रांसफर नहीं हुए।

इसके बाद घोडी मालिक उसको एक दुकान पर ले गया और एक स्कैनर पर मेरे फोन से 45 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए। फिर उसने ढाणा खुर्द निवासी सजे से एक लाख रुपए, मोनू से 25 हजार रुपए, सोनू से 30 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। ऐसा करके आरोपी कुल दो लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *