19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हंसल मेहता इन दिनों वेब सीरीज ‘गांधी’ पर काम कर रहे हैं। गुरुवार को इस सीरीज से ‘हैरी पॉटर’ सीरीज फेम एक्टर टॉम फेल्टन जुड़ गए हैं।
टॉम ने हैरी पॉटर सीरीज में ड्रेको मैल्फॉय का रोल प्ले किया था। यह उनका पहला इंडियन प्रोजेक्ट है।
एक्टर टॉम फेल्टन ने पॉटर सीरीज में ड्रेको मैल्फॉय का किरदार निभाया था।
8 इंटरनेशनल एक्टर्स को सीरीज में किया कास्ट
हंसल ने अपनी इस सीरीज पर टॉम समेत 8 इंटरनेशनल एक्टर्स लिब्बी मे, मौली राइट, रैल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन को भी कास्ट किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
इस बारे में अनाउंस करते हुए हंसल ने सभी एक्टर्स के फोटोज भी शेयर किए हैं।
रामचंद्र गुहा की किताबों पर बेस्ड है सीरीज
इस सीरीज में ‘स्कैम 1992’ फेम एक्टर प्रतीक गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रोल में नजर आएंगे। वो इससे पहले गुजराती प्ले मोहन नो मसालो में भी गांधी का किरदार निभा चुके हैं। वहीं इसमें कस्तूरबा गांधी का रोल भामिनी ओजा प्ले करेंगी।
यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर बेस्ड है।
इस सीरीज में प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे।
मेकर्स ने कस्तूरबा के लुक में एक्ट्रेस भामिनी ओजा की यह फोटो शेयर की है।
यूके में फिल्म की शूटिंग के दौरान फेमस फिल्ममेकर शेखर कपूर सेट विजिट करने पहुंचे थे। हंसल ने सोशल मीडिया पर उनके साथ यह फोटो शेयर की थी।
साउथ अफ्रीका, यूके और गुजरात में हो रही शूटिंग
इस सीरीज में गांधी के बचपन से लेकर उनके राष्ट्रपिता बनने तक की कहानी को दिखाया जाएगा। मेकर्स इसकी शूटिंग गुजरात, साउथ अफ्रीका और यूके में कर रहे हैं।