hanirpur barsar new year baba balaknath Devotees | हमीरपुर में जमीन पर लेटकर पहुंचे श्रद्धालु: नए साल के पहले दिन बाबा बालकनाथ के किए दर्शन, 360 पौड़ी चढ़ी, लिया आशीर्वाद – Barsar News

बाबा बालकनाथ के दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालु

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के बड़सर स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नए साल पर करीब 65 हजार श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबा जी का आशीर्वाद लिया और नया साल मंगलमय हो के जयकारे लगाए। मंदिर परिसर बाबा जी

.

आस्था का प्रतीक बाबा बालकनाथ मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु 360 के करीब पौड़ियां चढ़कर गुफा दर्शन करते हैं।

लेट कर गुफा दर्शनों के लिए जाता हुआ श्रद्धालु

लेट कर गुफा दर्शनों के लिए जाता हुआ श्रद्धालु

सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

बाबा बालकनाथ के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा लंगर का आयोजन किया गया था। लंगर में जहां खीर का प्रसाद दिया गया, वहीं बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी की गई थी। मंदिर प्रशासन ने लंगर में खीर तथा बच्चों के लिए दूध की विशेष व्यवस्था की गई थी।

भारी ठंड के बावजूद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई थी। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी, डीएसपी लालमन शर्मा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर पैनी नजर गड़ाए हुए थे।

गुफा दर्शन करने वाले हर एक श्रद्धालुओं पर सीसी फुटेज को कंट्रोल रूम में मंदिर अधिकारी, डीएसपी बारीकी से चेक कर रहे थे और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी।

बाबा बालकनाथ मंदिर महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालु

बाबा बालकनाथ मंदिर महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालु

बाबा बालकनाथ मंदिर महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालु

बाबा बालकनाथ मंदिर महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालु

महंत दरबार में भी श्रद्धालुओं का हजूम उमड़ा

गुफा दर्शन के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु गद्दनशीन महंत श्री श्री 1008 के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे थे। श्रद्धालुओं में आस्था है कि नववर्ष की संध्या पूर्व गुफा दर्शन तथा महंत जी का आशीर्वाद देने से नववर्ष मंगलमय रहता है। मन्नत पूरी होने पर शाहतलाई लेटकर गुफा दर्शन करने पहुंचते हैं।

पंजाब से आए एक श्रद्धालु प्रमोद सिंह तपोभूमि शाहतलाई लगभग 4 किलोमीटर से लेटकर गुफा दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाबा जी के दरबार में मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है इसी के चलते लेट कर गुफा दर्शन किए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *