HAM’s new district office opened in Gayaji | गयाजी में हम का नया जिला कार्यालय खुला: उद्घाटन के बाद मांझी बोले, हत्याएं कानून-व्यवस्था का मामला नहीं, घरेलू रंजिश के परिणाम – Gaya News


गयाजी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) का नया जिला कार्यालय शनिवार को सुरहरी मोड़ पर खुला। उद्घाटन खुद केंद्रीय मंत्री और पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने किया। इस मौके पर पार्टी का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया। पहले पार्टी का संचालन मांझी क

.

कार्यक्रम में मांझी ने प्रदेश सरकार का बचाव किया और विपक्ष पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही हत्याएं कानून-व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि घरेलू रंजिश के परिणाम हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जहां क्राइम हुआ है, वहां कार्रवाई हो रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं, एनकाउंटर भी हो रहे हैं।

90 के दौर को भूला नहीं जा सकता, अपराधियों से डील होती थी

मांझी ने 90 के दशक को लेकर राजद पर निशाना साधा। बोले कि वो दौर कोई भूल नहीं सकता। तब हमारे समाज की जमीन छीनी जाती थी, हत्याएं होती थीं और अपराधियों से डील की जाती थी। अब हालात बदले हैं। कानून चल रहा अपना काम कर रहा है।

आरक्षण के वर्गीकरण पर भी मांझी ने खुलकर बोला। कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक कह चुका है कि वर्गीकरण जरूरी है। नीतीश कुमार ने पहल तो की थी, लेकिन फिलहाल कदम पीछे खींच लिया। सरकार को इसे लागू करना चाहिए। ताकि भुइयां-मुसहर जैसे उपेक्षित समाजों को हक मिले।

उन्होंने विरोध करने वालों पर भी तंज कसा कि जो विरोध कर रहे हैं, वही लोग मलाई खा गए। अब नहीं चाहते कि वंचित समाज को भी फायदा हो। हमारा समाज बहुत पीछे है, अब न्याय चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *