मनदीप ठाकुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के जवान की पठानकोट में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसका आज यानी गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। जवान को उसके 8 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी। मृतक की पहचान जिले के बड़सर उपमंडल की झंझयानी पंचायत के मलहेड़ा गांव
.
36 वर्षीय मनदीप पठानकोट में ग्रिप कोर में तैनात थे। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर साथी जवान उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

मृतक मनदीप ठाकुर की फाइल फोटो।
दो बच्चों के पिता जब सैनिक वाहन में मनदीप का पार्थिव शरीर मालहेडा गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने ‘मनदीप ठाकुर अमर रहे’ के नारे लगाए। उनका अंतिम संस्कार पैतृक मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। एसडीएम वड़सर राजेंद्र गौतम ने शाहिद सैनिक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और विधायक बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
मनदीप 15 साल पहले सेना में हवलदार रैंक के पद पर भर्ती हुए थे। मनदीप अपने पीछे मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों का परिवार छोड़ गए हैं। मनदीप के पिता का नाम रणवीर ठाकुर है।