Hamirpur Share market investment Fraud | हमीरपुर में 14 लाख रुपए की ठगी: शेयर मार्किट में मोटा मुनाफा कमाने का दिया झांसा, नहीं लौटाए जा रहे पैसे – hamirpur (Himachal) News


फेक आईडी बनाकर लोगों को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थम नहीं रहा। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति से शेयर मार्किट में पैसा लगाने और मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 14 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने आरोपियों के ख

.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर निवासी शम्मी ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शेयर मार्किट में मोटा मुनाफा कमाए जाने का झांसा दिया गया। जिस पर शम्मी ने 14,33000 रुपए लगा दिए। उसे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है।

इस बारे में उसे बाद में पता चला कि जो पैसा लगाया है वह फेक आईडी से लोगों को लालच में फंसा कर उनसे पैसा ऐंठ रही है। फिलहाल पुलिस ने शम्मी ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बिना सोचे समझे पैसे ना लगाएं

ASP राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी आईडी पर बिना सोचे समझे पैसा न लगाएं। उन्होंने कहा कि फेक आईडी बनाकर सैकड़ों वेबसाइट लोगों को लूट रही हैं, इसलिए अपने पैसे को सही जगह इंवेस्ट करें। कोई इंवेस्टमेंट करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल भी कर लेनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *