शाखा में काले बिल्ले लगाकर पीएनबी बिझड़ी के कर्मचारी विरोध जताते हुए
हमीरपुर में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया। बैंक ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें बिझड़ी के PNB बैंक कर्मचारियों ने भी हड़ताल को अपना पूरा समर्थन दिया है।
.
बड़सर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी संगठन अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ (AIPNBOF) ने 26 और 27 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।
इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य कार्य-जीवन संतुलन, बैंक कर्मचारियों को मिलने वाले अनुलाभ पर लगने वाले टैक्स का बोझ कर्मचारियों के बजाय बैंक अपने ऊपर लेने की माँग की है। साथ ही स्टाफ की कमी और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत नीतियों से संबंधित शिकायतों का समाधान करने की भी मांग कर्मचारियों ने उठाई।
काले बिल्ले पहन कर पूरा दिन किए काम पंजाब नेशनल बैंक बिझड़ी के कर्मचारियों ने 18 दिसंबर को काले बिल्ले पहन कर पूरा दिन काम किया और इस हड़ताल को पूर्ण समर्थन प्रदान किया। अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ (AIPNBOF) के राष्ट्रीय उप महासचिव एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड प्रदीप कौंडल ने बताया कि पीएनबी प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों ने इन मुद्दों के बारे में बार-बार किए गए संवाद को नजर अंदाज किया। जिससे बैंक कर्मचारियों इस हड़ताल में जाने पर विवश हुए हैं।
पीएनबी बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर समर्थन में उतरे
आंदोलन तेज करने की चेतावनी 26, 27 दिसम्बर को घोषित दो दिवसीय हड़ताल को आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है । इस हड़ताल से देशभर में बैंकिंग परिचालन प्रभावित होने की आशंका है। कौंडल वर्तमान में पीएनबी बिझड़ी के शाखा प्रबंधक है। उनका कहना है की आए दिन बैंक कर्मचारियों को स्टाफ की कमी के चलते भारी समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा की सरकार अगर जायज मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन और भी तेज हो सकता है।