हमीरपुर में रक्षाबंधन पर शहर में करंट लगने पर नेपाली मूल की 14 वर्षीय लड़की की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई। सदर थाने के SHO जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो मौका दिखा रहे व्यक्ति को भी जोर का करंट लगा, वह अस्पताल में भर्ती है।
.
घटना शहर के वार्ड नंबर दो की है। इस हादसे में एक नेपाली मूल की 14 साल की लड़की को मकान के उपर से जा रही 11 केवी लाइन से करंट लगा और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। लड़की के तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना सोमवार शाम की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह छत पर क्या कर रही थी। लड़की के गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यहां पर नेपाली मूल के लोग किराए पर रह रहे थे।
SHO को स्पॉट दिखाने गया व्यक्ति को भी लगा करंट
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ ललित महंत भी मौक पर पहुंचे और मौका देखने के लिए नेपाली व्यक्ति के साथ वहां पर गए। इस दौरान नेपाली व्यक्ति को भी वहां पर करंट लग गया और वह भी वहीं पर गिर गया। व्यक्ति को जैसे तैसे उतार कर अस्पताल में ले जाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विद्युत बोर्ड को भी इसकी सूचना मिली तो तुरंत उस लाइन को काट दिया, जिस कारण शहर में तकरीबन 2 घंटे तक लाइट गुल रही। लाइट 7 के आसपास बहाल हो पाई।
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि करंट लगने का यह मामला गंभीर। है जहां मकान बना है और ऊपर की मंजिल है उसे 8 फीट से भी काम का फैसला है। नगर परिषद ने 11 केवी लाइन के नीचे मकान बनाने की इजाजत कैसे दे दी।