Hamirpur Fire Broke Out Cattle Sheds Sujanpur MLA Captain Ranjit Singh Inspected News Update | हमीरपुर में दो पशुशालाओं में लगी आग: घास-फूस से तेजी से फैली, सुजानपुर MLA पीड़ितों से मिलने पहुंचे – Sujanpur News

गाड़ी गांव के पशुशालाओं में आग लगने के बाद राख ही राख नजर आई।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो पशुशालाओं में आग लग गई। घटना सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पटलान्दर के गाड़ी गांव की है। ग्राामीण करमचंद और राजेंद्र कुमार की पशुशालाओं में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने से अंदर रखी घास, फू

.

धुएं को देखकर दोनों पशुशाला मालिक जाग गए और तुरंत दुधारू पशुओं और बकरियों को बाहर निकाला। मालिकों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। सभी ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत उप प्रधान राजेश कुमार के अनुसार, पशुशालाओं के पास रिहायशी मकान भी थे। घटना बुधवार देर रात करीब 1 बजे की है।

सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ग्रामीणों से मिलने पहुंचे।

सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ग्रामीणों से मिलने पहुंचे।

समय पर आग पर नियंत्रण न पाया जाता तो मकानों को भी नुकसान हो सकता था। दोनों परिवारों को करीब एक-एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने वीरवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए।

मौके पर तहसीलदार प्रवीण कुमार, बीडीओ किशोरी लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी जानवर या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *