Hamirpur cowshed fell villagers carrying dead body crematorium | Five people injured | Himachal | हिमाचल में डेडबॉडी ले जा रहे ग्रामीणों पर गोशाला गिरी: 5 व्यक्ति घायल; रिटायर टीचर का बीती शाम को निधन, आज शमशानघाट जाते वक्त हादसा – hamirpur (Himachal) News


हमीरपुर में डेडबॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे घायल व्यक्ति अस्पताल में उपचार कराते वक्त।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज सुबह एक व्यक्ति की अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे ग्रामीणों पर गोशाला गिर गई। इससे पांच व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया।

.

सूचना के अनुसार, हमीरपुर के ख्याह गांव में पेशे से टीचर रहे वीरेंद्र कुमार का बीती शाम सात बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज सुबह 10 बजे ग्रामीण वीरेंद्र की अर्थी को कंधे पर उठाकर शमशानघाट ले जा रहे थे।

इस दौरान गांव में ही बनी गोशाला की दीवार ढह गई। इसके चपेट में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे ग्रामीण आ गए और मलबे के नीचे दब गए।

इसमें वीरेंद्र कुमार की अंतिम शव यात्रा में शामिल विपन शर्मा, शशि शर्मा, ऋषि शर्मा, मुकेश और रमेश घायल हो गए। वीरेंद्र कुमार का बीती शाम को बीमारी के कारण घर पर निधन हो गया था।

भारी बारिश से जगह जगह लैंडस्लाइड से हो रहे हादसे

बता दें कि प्रदेश में बीते तीन दिन से बारिश हो रही है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाएं पेश आ रही है। अधिक नमी की वजह से लैंडस्लाइड हो रहे हैं। ख्याह गांव में भी जमीन धंसने के बाद गोशाला की दीवार गिर गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *