Hamirpur Body Naked Girl Found River News Update | हमीरपुर में नग्न अवस्था में युवती का शव मिला: 5 घंटे की मशक्कत के बाद नदी से निकाला, पहचान होना बाकी – Sujanpur News


हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण चंद और स्थानीय निवासी शशि कुमार ने निकाला शव।

हमीरपुर में आज नदी में एक युवती का शव बहता मिला है। सुजानपुर के बजाहर गांव में व्यास नदी के एक अस्थायी टापू से 12-13 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है। सुजानपुर के एसएचओ राकेश धीमान को रविवार को टापू में शव होने की सूचना मिली। नदी में उफान होने के

.

IRB जंगल बेरी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण चंद और स्थानीय निवासी शशि कुमार ने मिलकर यह चुनौतीपूर्ण कार्य किया। दोनों ने तेज बहाव वाली नदी को पार कर टापू से शव को बाहर निकाला। इस पूरी कार्रवाई में 5 घंटे का समय लगा।

शव की स्थिति काफी खराब थी और उस पर कोई कपड़े नहीं थे। पुलिस को आशंका है कि यह युवती मंडी जिले में आई बाढ़ की शिकार हो सकती है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कृष्ण चंद और शशि कुमार को प्रशासन से सम्मानित करने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *