Hamirpur Accident Woman dies after being hit by truck| Himachal News | हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से पत्नी की मौत: टायर के नीचे आई स्कूटी, पति बाल-बाल बचा, ड्राइवर हिरासत में – Barsar News


हमीरपुर में हादसे के बाद सड़क पर पड़ा महिला का शव।

हमीरपुर जिले में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया।

.

जांच के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

ट्रक के टायर के नीचे आई स्कूटी सवार महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सलोनी में हुआ। जहां ट्रक (HP20F 2424) और स्कूटी (HP55C3715) के बीच टक्कर हो गई। महिला स्कूटी पर सवार थी और ट्रक के टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गलोड क्षेत्र के नेरी निवासी अंजू कुमारी पत्नी राजेश कुमार के रूप में हुई है।

महिला अंजू कुमारी अपने पति राजेश कुमार के साथ बरठीं से व्रत का सामान लेकर अपने घर वापस लौट रही थे। इस दौरान जब वे सलोनी के पास पहुंचे, तो उनकी स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक महिला के पति एक दुकान चलाते है। उनके दो बच्चे है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *