Hamas chief Haniyeh will be buried in Qatar today | हमास चीफ हानियेह आज कतर में होगा सुपुर्द-ए-खाक: कल ईरान में हुआ था अंतिम संस्कार, विदाई देने पहुंचे थे हजारों लोग


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हानियेह हमास का पॉलिटिकल चीफ था। वह 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना था। - Dainik Bhaskar

हानियेह हमास का पॉलिटिकल चीफ था। वह 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना था।

हमास चीफ इस्माइल हानियेह को आज कतर की राजधानी दोहा में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले तेहरान में कल यानी गुरुवार को उसे अंतिम विदाई दी गई। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। तेहरान यूनिवर्सिटी में हानियेह के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

इसके बाद तेहरान के फ्रीडम स्कवायर तक उसके शव के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने अंतिम यात्रा का नेतृत्व किया। अंतिम यात्रा के बाद कल ही हानियेह के शव को कतर लाया गया था।

हानियेह की मौत मंगलवार को तेहरान में एक घर में हुई थी। उसकी मौत को लेकर अलग-अलग दावे किये गए। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि हानियेह की मौत इजराइल के मिसाइल अटैक में हुई। वहीं हमास ने अपने बयान में कहा कि इजराइल ने हानियेह के ऊपर रॉकेट से हमला किया।

NYT का दावा- बम धमाके में मारा गया हानिए
ईरान में बुधवार को हुई हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत से करीब 2 महीने पहले ही उसे मारने की प्लानिंग कर ली गई थी। अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2 ईरानी समेत मिडिल ईस्ट के 7 अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया है।

NYT के मुताबिक हानियेह की मौत बम धमाके में हुई। जिस बम विस्फोट में वह मारा गया, उसे 2 महीने पहले छिपाकर तेहरान के उस गेस्ट हाउस में लगा दिया गया था, जिसमें हानियेह ठहरा था।रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जैसे ही हानियेह के यहां पहुंचने की पुष्टि हुई, किसी बाहरी इलाके से रिमोट के जरिए विस्फोट कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर उसी बिल्डिंग की बताई गई है, जहां हानियेह पर हमला हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर उसी बिल्डिंग की बताई गई है, जहां हानियेह पर हमला हुआ।

ईरान बोला- हानियेह की मौत का बदला लेंगे
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने हानियेह की हत्या का जिम्मेदार इजराइल को ठहराया है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने हमला करके अपने लिए मुसीबत बढ़ाई है। हानियेह को ईरान की जमीन पर मारा गया है। वह हमारा मेहमान था और इसलिए उनकी मौत का बदला लेना हमारा फर्ज है।

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने हानियेह के शव के सामने प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने हानियेह के बच्चों को गले से भी लगाया। अल जजीरा के मुताबिक ईरान ने हानियेह की मौत के लिए अमेरिका को भी जिम्मेदार ठहराया है।
ये खबर भी पढ़ें…
हमास चीफ इस्माइल हानियेह तेहरान में मारा गया: ईरान का आरोप- इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ

हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानियेह के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानियेह और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।

हानियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने हानियेह की मौत की पुष्टि कर दी है। ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या के आरोप लगाए हैं। हालांकि इजराइल का कोई बयान नहीं आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *