नंद किशोर | गोला गोकर्ण नाथकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के वीरेंद्र नगर कॉलोनी निवासी फारूख के 22 वर्षीय बेटे सुहैल का अधजला शव गोला से लगभग 5 किलोमीटर दूर थाना हैदराबाद के छितौनिया गांव के पास एक गड्ढे में मिला।
हैदराबाद पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची। परिवार को जानकारी मिलते ही वे भी घटनास्थल पर पहुंचे और कपड़ों से शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना मिलने पर हैदराबाद पुलिस के साथ सीओ गोला रमेश तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन परिवार द्वारा संपर्क करने पर सुहैल खान (22) के रूप में उसकी पहचान सुनिश्चित हुई। परिवार ने बताया कि सुहैल सोमवार शाम से लापता था।

परिजनों के अनुसार, सुहैल सोमवार शाम से लापता था और वे उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क किया था और आज पुलिस को सूचित करने वाले थे, तभी उन्हें अधजला शव मिलने की खबर मिली। सुहैल के पिता का निधन चार साल पहले हो गया था।
जानकारी के अनुसार, लगभग 11 महीने पहले 14 दिसंबर को नगरा सलेमपुर में उमेश वर्मा की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सुहैल भी नौ आरोपियों में शामिल था। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

क्षेत्राधिकारी रमेश तिवारी ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया, जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि सुहैल खां सोमवार शाम को एक लड़के के साथ स्कूटी पर जाता दिखाई दिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उस लड़के की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सुहैल के दोस्त ने बताया कि वह गलत संगत में पड़कर नशे का आदी हो चुका था । जिसको लेकर घरवाले परेशान रहते थे। कल शाम को एक स्कूटी पर एक लड़के के साथ बैठकर जाते दिखाई दिये थे। उनके भाई का मर्डर कहीं ओर किया गया है और बाद में जलाया उसको दूसरे स्थान पर लाकर है । सुहैल दो भाई थे । बड़े भाई का नाम सुहेब खान है ।
