Haier launches limited edition Kinouchi air conditioner | हायर का लिमिटेड एडिशन किनौची एयर कंडीशनर लॉन्च: 60°C तक तापमान में सिर्फ 10 सेकेंड में कूलिंग, कीमत ₹49,990


नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की है। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है।

किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60°C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है।

लिमिटेड एडिशन हायर किनौची AC: की-फीचर्स

  • फास्ट कूलिंग – सुपरसोनिक कूलिंग फीचर ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में 20 गुना फास्ट कूलिंग। 60 डिग्री सेल्सियस तापमान को 10 सेकेंड में नॉर्मल तापमान में लाने की क्षमता।
  • एयर क्लीनिंग – सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी से ट्रेडिशनल AC की तुलना में 99% से ज्यादा हवा को प्यूरीफाई करता है।
  • लॉन्ग एयरफ्लो – टर्बो मोड में 20 मीटर तक का एयरफ्लो मिलेगा।
  • स्पेशल डिजाइन – लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए हाइपर PVC कोटिंग।
  • हाई-स्मार्ट ऐप – यूजर्स को रियल टाइम पावर मॉनिटरिंग, AI पावर्ड एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *