क्रिसमस कार्निवल में डांस करती छात्राएं
आगरा के सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में बच्चों ने जितना आनंद गेम्स, स्टॉल्स और गानों का लिया। उससे कहीं ज्यादा उन्होंने दैनिक भास्कर की से नो टू प्लास्टिक को सराहा। दैनिक भास्कर द्वारा स्कूल
.
फेट में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया
बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ जमकर खरीददारी की। एक स्टॉल गानों का था, जहां बच्चे एक दूसरे के लिए गाने डेडीकेट कर रहे थे। एक लकी ड्रा भी निकाला गया। शाम तक बच्चों ने स्कूल में जमकर मस्ती की।
दैनिक भास्कर की तरफ से स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को जूट बैग्स दिए गए
बांटे गए जूट बैग्स दैनिक भास्कर की तरफ से फेट में लोगों को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया गया। जहां प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि प्लास्टिक के विकल्प ढूंढने की जरूरत है। वहां आए पेरेंट्स तो तुलसी के बीज वाले दैनिक भास्कर अखबार की प्रतियां भी दी गईं। प्रिंसिपल रंजीत टोप्पो, कन्वीनर प्रतीश मसीह, रुपाली शर्मा के साथ ही हरेंद्र शर्मा, धीरज सिंह, यमन दरलामी ने दैनिक भास्कर के जूट के बैग्स की पहल को सराहा। दैनिक भास्कर ब्रांड की तरफ से दिग्विजय परिहार ने प्रिंसिपल, कन्वीनर आदि को जूट के बैग्स भी दिए।