hackers targeted purnia universitys website from Malaysia thrice in Purnia | पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैकरों ने बनाया निशाना: एक दिन में तीन बार हैक हुई वेबसाइट, मलेशिया से रची गई हैकिंग की साजिश – Purnia News

वेबसाइट हैक करने के बाद फ्लैश किया मैसेज।

पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार हैक हो गई। हैकिंग की यह साजिश मलेशिया से रची गई। हैकरों ने करीब 1 घंटे तक पीयू के ऑफिसियल वेबसाइट को हैक कर लिया और डाटा में सेंधमारी की कोशिश की। साइबर शातिरों ने पहली बार सुबह 11 बजे दूसरी बार दोपह

.

वहीं वेबसाइट हैक होने से पूरे ही दिन विश्वविद्यालय के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें डाटा लीक होने की चिंता सताती रही। विश्वविद्यालय के साइबर एक्सपर्ट अब इस बात की जांच में जुट गए हैं कि कहीं हैकर्स ने यूनिवर्सिटी के डाटा से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की।

मलेशिया के हैकरों ने यूनिवर्सिटी के वेबसाइट को हैक कर लिया

मलेशिया के हैकरों ने यूनिवर्सिटी के वेबसाइट को हैक कर लिया

क्या बोले छात्र नेता

दैनिक भास्कर से बात करते हुए राजद के छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि हैकरों ने पहली बार सुबह करीब 11 बजे दूसरी बार दोपहर करीब 1:45 बजे और तीसरी बार शाम करीब 5 बजे वेबसाइट को हैक कर लिया। तीनों ही बार हैकर्स ने तकरीबन 20 मिनट की अवधि तक वेबसाइट हैक रखा। करीब 1 घंटे तक पीयू का ऑफिसियल वेबसाइट हैक रहा। सौरभ ने बताया कि इससे पहले हैकर्स ने पूर्णिया विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर यूनिवर्सिटी के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी।

एक दिन में तीन बार वेबसाइट हैक की गई।

एक दिन में तीन बार वेबसाइट हैक की गई।

रजिस्टार बोले- सिक्योरिटी सिस्टम पर काम किया जाएगा

इस मामले में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के रजिस्टार अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार हैक की गई। हैकिंग की यह साजिश मलेशिया से रची गई। विश्वविद्यालय अब इस मामले में FIR कराएगा। वेबसाइट की सिक्योरिटी सिस्टम पर काम किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *