टेनिस प्लेयर राधिका की 10 जुलाई को घर पर पिता ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में कोर्ट में दाखिल की गई 420 पेज की चार्जशीट में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। पुलिस ने राधिका की मां मंजू यादव समेत 33 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मर्डर के बाद से ही चुप्पी साधे बैठी मंजू
.
मंजू यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा-

मुझे 10 जुलाई को बुखार था और मैं अपने कमरे में आराम कर रही थी और राधिका रसोई में थी। जब राधिका की हत्या हुई, तब मैं घर पर थी, लेकिन मैंने अपने पति को अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा। मैंने कुकर की सीटी सुनी और फिर एक धमाके के साथ अपनी बेटी की चीख भी सुनी। जब मैं रसोई में गई, तो मेरी बेटी जमीन पर पड़ी थी।
मंजू ने आगे कहा- बेटी को देखकर मैं सुध-बुध खो बैठी और अपने परिवार को बताने के लिए नीचे भागी। उसके बाद मैं ऊपर नहीं गई। मेरे परिवार ने राधिका को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, लेकिन मैंने उन्हें अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में परिवार के साथ रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की 10 जुलाई को उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि गांवों वालों के तानों से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था और वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद की थी।

राधिका यादव गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी चलाती थी। यहां वह नए प्लेयर्स को टेनिस की ट्रेनिंग देती थी।
आरोपी पिता दीपक यादव के बयान की 4 अहम बातें…
- एकेडमी बंद करने से इनकार: दीपक ने कहा कि मैंने बेटी से कहा था कि वह टेनिस एकेडमी बंद कर दे, लेकिन उसने विरोध किया और एकेडमी बंद करने से साफ इनकार कर दिया था, जिससे मैं ‘आहत’ हो गया था।
- बेटी का चरित्र साफ, लेकिन लोग सवाल उठाते: उसने कहा कि उसका बेटी साफ सुथरी छवि की है, लेकिन लोग उसकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाते थे।
- घटना वाले दिन का झगड़ा: चार्जशीट में कहा गया है कि वारदात से तीन से चार दिन पहले एकेडमी बंद करने को लेकर तनातनी चल रही थी, हत्या से कुछ समय पहले भी बाप बेटी का झगड़ा हुआ था। इससे गुस्से में आकर दीपक ने बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
- रसोई में जाकर मारी गोली: दीपक ने कहा कि मैंने अपनी बेटी पर खाना बनाते समय गोलियां चला दीं और उसकी मौत हो गई। मेरा बेटा अपने प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में था, जबकि मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर था।

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस में पुलिस ने उसके पिता दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।
अब जानिए राधिका के दोस्तों ने क्या बयान दिए…
- आदित्य पंडित, फरीदाबाद: इनके बड़े भाई और भाभी टेनिस प्लेयर हैं, हत्या से एक महीने पहले ही दिल्ली के लाजपत नगर में राधिका से जान-पहचान हुई थी। राधिका अक्सर उसको फोन करती थी। आदित्य ने पुलिस को बताया कि राधिका के माता-पिता ने उसे एकेडमी जाने से रोक दिया था। जिसके कारण घर में अक्सर बहस होती थी और उसे टेनिस खेलना भी बंद करने को कहा था। राधिका को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, अगर जाना होता तो उसकी मां उसके साथ होती थी। इसके अलावा, उसके माता-पिता टेनिस खेलते समय उसके मेकअप और स्कर्ट पहनने पर भी आपत्ति जताते थे।
- अमरनाथ अरोड़ा, पंजाबी बाग एक्सटेंशन दिल्ली: राधिका की अमरनाथ से साल 2013 में चंडीगढ़ में एक टूर्नामेंट के दौरान मुलाकात हुई थी। अमरनाथ ने पुलिस को बताया कि राधिका घर में कैदी जैसी महसूस कर रही थी। राधिका ने उन्हें बताया था कि उसके माता-पिता को उस पर भरोसा नहीं है, और उसकी मां सुबह 6 बजे भी उसके साथ उसकी कोचिंग एकेडमी जाती थी। राधिका को अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट से भी लोगों को हटाने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उनकी संख्या घटकर सिर्फ 68 रह गई और उसे लॉक भी कर दिया था।
- चार्जशीट में हिमांशिका का जिक्र नहीं: राधिका की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर उसके बारे में पोस्ट डालकर सुर्खियां बटोरने वाली दोस्त हिमांशिका का चार्जशीट में जिक्र नहीं है। हत्या के तीन दिन बाद हिमांशिका ने वीडियो डालकर कहा था कि राधिका को शॉर्ट्स पहनने के लिए शर्मिंदा किया जाता था, जबकि वह एक टेनिस खिलाड़ी थीं। उसे प्यार या शोहरत के लिए नहीं, बल्कि इसलिए मारा गया क्योंकि पुरुषों का अहम उसकी आजादी बर्दाश्त नहीं कर सका।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 गोलियां मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को 4 गोलियां मारी गई थीं। सभी गोलियां पीछे से मारी गईं, जो उसके धड़ के ऊपरी हिस्से में लगीं। मौत का कारण सदमा और ज्यादा ब्लडिंग होना था। सभी जख्म रिवॉल्वर की गोलियों से बने थे। अंतिम गोली ने आंत को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया था, जिसके कारण उसकी कुछ ही सेकेंड में मौत हो गई।
