हरियाणा के गुरुग्राम में पंजाबी गायक करण औजला के शो को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पंजाबी गायक को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वह अपने शो के दौरान बच्चों को मंच
.
जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक करण औजला गुरुग्राम में 15, 17 और 19 दिसंबर को शो करने वाले हैं। इसको लेकर गुरुग्राम के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पंजाबी गायक को नोटिस जारी किया है।
पंजाबी सिंगर करण औजला।
नोटिस में दी गई ये हिदायत
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, कि ” डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वयस्कों को 140 डीबी से अधिक ध्वनि दबाव स्तर वाली ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए, यह स्तर 120 डीबी तक कम कर दिया गया है। इसलिए, बच्चों को आपके लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए, जहां ध्वनि दबाव का अधिकतम स्तर 120 डीबी से अधिक है, ये बच्चों के लिए हानिकारक है।”
21 साल से कम उम्र के बच्चों को न परोसे शराब
पंजाबी गायक को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके शो में 21 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब न परोसी जाए। इसको लेकर प्रशासन की कार्यक्रम पर पूरी नजर रहेगी।
चंडीगढ़ में शो को लेकर हो चुका विवाद
पंजाबी गायब करण औजला के शो को लेकर चंडीगढ़ में भी विवाद हुआ था। चंडीगढ़ में 7 दिसंबर के शो को लेकर प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने पुलिस को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मांग की थी कि शो के दौरान वह चिट्टा कुर्ता, अधिया, फ्यू डेज, अल्कोहल 2, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गानों को न गाए। अब गुरुग्राम में करण औजला के शो पर प्रशासन की नजर है।