gurugram-police-arrest-two-fraudsters-delhi-ipo-investment-scam-fake-app | Update News | गुरुग्राम में ठगी करने वाले दिल्ली से दो गिरफ्तार: शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा, फर्जी ऐप के जरिए निवेश करवाए 2 लाख – gurugram News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शरद कांत मिश्रा और यतीन कुमार।

गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शरद कांत मिश्रा (32) निवासी पटेल नगर और यतीन कुमार (30) निवासी जनकपुरी के रूप मे

.

एक पीड़ित ने गुरुग्राम साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपियों ने फर्जी ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में कंपनियों के आईपीओ में निवेश का प्रलोभन देकर उसे विश्वास में लिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की।

बैंक खाता ठगों के बेचा

साइबर क्राइम आयुक्त प्रियांशु दिवान के निर्देशन में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने 23 जुलाई को दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी गई राशि में से 2 लाख रुपए उनकी फर्म के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने अपनी फर्म का बैंक खाता 30 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था।

पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। ऐसे साइबर अपराधों से बचने के लिए लोगों को अनजान ऐप्स और निवेश के लुभावने प्रस्तावों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *