आज, 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम में मेले का आयोजन किया गया है। हर साल इस दिन बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली में विशाल मेले का आयोजन होता है।
.
गुरु घासीदास सतनाम पंथ के प्रवर्तक माने जाते हैं। उन्होंने समाज में समानता, सच्चाई, और अहिंसा का संदेश दिया और सतनाम धर्म की स्थापना कर लोगों को सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा गुरु घासीदास को नमन करने के लिए गिरौदपुरी धाम पहुंच रहे हैं। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया गया है।
प्रशासन की विशेष तैयारियां
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की है। साथ ही, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।