Gurdaspur Sukhbir Singh Badal attack accused wife Big statement update | गुरदासपुर में आरोपी नरायण सिंह की पत्नी का बड़ा बयान: जसमीत कौर बोली-पति पहले भी काट चुका सजा, सुखबीर बादल पर हमला – Gurdaspur News

आरोपी नरायण सिंह चौड़ा के घर पहुंची पुलिस व जानकारी देती पत्नी जसमीत कौर।

पंजाब के गुरदासपुर में सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी नरायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर ने बताया कि उसका पति नारायण सिंह घर से करीब पौने 6 बजे निकला था। घर पर वह यह बोल कर गए थे कि श्री दरबार साहिब में बरसी का कोई कार्यक्रम है। जिसमें शामिल हो

.

नरायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर।

नरायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर।

पुलिस को नहीं मिले पारिवारिक सदस्य

जसमीत कौर ने कहा कि उन्होंने जो भी किया है, बिल्कुल गलत है। किन हालात में ऐसा कदम उठाया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आरोपी नरायण सिंह चौड़ा के घर पहुंचे थाना डेरा बाबा नानक के सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमले के मामले में वह नारायण सिंह चौड़ा के घर पर आए है। जहां पर केवल उनकी पत्नी मौजूद है, शेष घर में कोई नहीं है। पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *