Gurdaspur criminal firing injured | गुरदासपुर में बदमाश पर चलाई गोलियां: पहले से कर रहे थे हमलावर इंतजार, गंभीर रुप से घायल, दर्ज हैं कई अपराधिक केस – Gurdaspur News


गुरदासपुर के गांव चंदू मांझा के रहने वाले एक बदमाश पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस थाना किला लाल सिंह पुलिस ने घायल मदन मसीह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी खुशबीर कौर ने बताया कि गत रात सूचना मिली थी कि थाना किला लाल सिंह के अधीन आते गांव चंदू मांझा में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है। जिसमें गांव डालेचक्क रहने वाले मदन मसीह गोली लगने से घायल हो गया है। घायल को बटाला अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई तो वहां से 32 बोर और 33 बोर के खोल और 32 बोर का एक जिंदा रौंद बरामद किया गया। बताया जा रहा है आरोपी पहले से ही मदन मसीह का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वह दिखाई दिया गोलियां चला दी।

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पांच आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। मदन मसीह के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि घायल हुए मदन मसीह के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल घायल मदन मसीह की हालत खतरे से बाहर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *