- Hindi News
- National
- Gujarat Pakistan Border War LIVE Photos Update; Kutch Bhuj Jamnagar | Somnath Dwarka
अहमदाबाद22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोमनाथ और द्वारका के तटों पर नेवी, कोस्ट गार्ड्स के साथ स्थानीय पुलिस की भी तैनाती की गई है।
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गुजरात के कच्छ में ड्रोन हमले की कोशिश की। भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने इसे इंटरसेप्ट किया और मार गिराया। पाकिस्तान के संभावित हमले को देखते हुए गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 18 जिले हाई अलर्ट पर हैं। भुज एयरपोर्ट सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बनासकांठा, कच्छ और पाटण के सीमावर्ती इलाकों के गांवों में गुरुवार की रात ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था। हालांकि, सुबह होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। अगले आदेश तक इन गांवों में रोजाना शाम के बाद ब्लैकआउट रहेगा।
15 मई तक पटाखे और ड्रोन पर प्रतिबंध गुजरात सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में 15 मई तक सभी कार्यक्रमों में पटाखों और ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने X पर एक पोस्ट में लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
हेल्थकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गईं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को गांधीनगर स्थित इमर्जेंसी ऑपरेशन सेंटर में बैठक हुई। सीएम ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ सचिवों और संबंधित जिलों के प्रशासनिक प्रमुखों, पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी ली। राज्य में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी हेल्थकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सोमनाथ के तटीय इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सोमनाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, द्वारका मंदिर और शक्तिपीठ अंबाजी जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सोमनाथ मंदिर को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके तहत यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। इसके साथ ही यहां बम और डॉग स्क्वॉड भी तैनात हैं।
मछुआरों को वापस बुलाया गया तनावपूर्ण हालात के चलते अरब सागर में मछली पकड़ने गए सभी मछुआरों को वापस बुला लिया गया है। कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र नारायण सरोवर, जखाऊ और लखपत के समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों की अन्य छोटी-मोटी गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

द्वारका के तटीय इलाके में सेना तैनात पाकिस्तान ने भारत से हुई हरेक जंग में द्वारका पर अटैक करने की कोशिश की है। इसी लिए द्वारका मंदिर से लगने वाले पूरे समुद्री इलाके को सेना ने अपनी सिक्योरिटी में ले लिया है। द्वारका, ओखा और हजीरा पोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मरीन पुलिस ने भी बीच पर गश्त शुरू कर दी है। तटरक्षक बलों को जहाजों और हेलीकॉप्टरों के साथ समुद्र के 12 मील के दायरे में तैनात किया गया है।
गलत पोस्ट करने पर 4 के खिलाफ मामला दर्ज सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर सेना का मनोबल गिराने वाली पोस्ट लिखने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि नागरिकों को किसी भी अफवाह या फर्जी संदेश पर ध्यान नहीं देना चाहिए। गृह विभाग ऐसी पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है।

भुज के मॉल्स में जरूरी सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है।
गुजरात में तीन महीने की दवा का स्टॉक है गुजरात फार्मेसी एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जशवंत पटेल ने बताया कि गुजरात में कुल 30,000 रिटेल व्यापारी, हॉलसेल विक्रेता और डिपो हैं। चिकित्सा की तीन स्तरीय प्रणाली है। डिपो से यह वितरक के पास आता है और वितरक से खुदरा विक्रेता के पास आता है। डिपो में 3 से 4 महीने का स्टॉक है। वितरकों के पास भी 1.5 महीने का स्टॉक है। भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। फार्मा कंपनियों के पास कच्चा माल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
पाकिस्तान ने कच्छ में भी ड्रोन से हमला किया था पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसमें गुजरात का भुज भी शामिल है। भुज जिले के कच्छ में भी ड्रोन से हमला किया गया था, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। यह ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ध्रोबाना गांव में गिराया गया। घटना सुबह 6 बजे की है।
नीचे देखें, गुजरात की अन्य तस्वीरें…

सीएम भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार दोपहर को इमर्जेंसी ऑपरेशन सेंटर में सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

कच्छ में गुरुवार रात को ब्लैकआउट कर दिया गया था। इसके चलते एक शादी में मेहमान अंधेरे में खाना खाते नजर आए।

भुज के एक गांवों में ब्लैकआउट की तस्वीर। लोगों को सलाह दी गई है कि वे टॉर्च या किसी अन्य तरह की लाइट न जलाएं।

पाकिस्तान-भारत की नडाबेट बॉर्डर एरिया की तस्वीर। ज्यादातर लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।

पाकिस्तान-भारत की नडाबेट बॉर्डर से लगा हाईवे आम लोगों को लिए बंद कर दिया गया है।
भारत-पाक जंग के हालात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
पाकिस्तान बोला- इंडियन आर्मी जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रही
पाकिस्तानी फायरिंग से बच नहीं पाया 13 साल का विहान:जोया-जहीन समेत 5 बच्चों की मौत
पाकिस्तान के अंदर की खबर:तीनों बंदरगाहों पर जहाजों के आने-जाने पर पाबंदी क्यों लगी
ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पाक के पलटवार तक; जानें बीते 17 दिनों में क्या-क्या हुआ
हताश पाकिस्तान ने तोड़ा अमेरिका से समझौता, F-16 से हमले पर अब हो सकता है बड़ा एक्शन