Gujarat High Court strict on Vadodara boat accident | वडोदरा नाव हादसे गुजरात हाई कोर्ट सख्त: कोर्ट ने कहा- कॉन्ट्रैक्ट देने वाले सभी अफसरों को नौकरी से हटा देना चाहिए – Gujarat News

अहमदाबाद8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
18 जनवरी की दोपहर को हरणी लेक में नाव पलटने से हुआ था ये हादसा। - Dainik Bhaskar

18 जनवरी की दोपहर को हरणी लेक में नाव पलटने से हुआ था ये हादसा।

पिछले 18 जनवरी को वडोदरा की हरणी लेक में डूब जाने से 12 बच्चों और दो टीचर्स की जान चली गई थी। इस त्रासदी को लेकर हाई कोर्ट में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई हो रही है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने वडोदरा के तत्कालीन नगर आयुक्त के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह जांच आईएएस नियमों के परिप्रेक्ष्य में की जाएगी। इसके

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *