Gujarat high Court Fines Man Rs 1 Lakh For Attending Proceedings From Toilet | टॉयलेट में बैठे-बैठे ही सुनवाई में शामिल हुआ था: गुजरात हाईकोर्ट ने 15 दिन समाज-सेवा का दिया आदेश, 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा चुकी है कोर्ट

  • Hindi News
  • National
  • Gujarat High Court Fines Man Rs 1 Lakh For Attending Proceedings From Toilet

अहमदाबाद19 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
यह घटना 20 जून को हुई थी, जब जस्टिस नीरज एस देसाई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। - Dainik Bhaskar

यह घटना 20 जून को हुई थी, जब जस्टिस नीरज एस देसाई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे।

गुजरात के अहमदाबाद में ऑनलाइन अदालती सुनवाई के दौरान टॉयलेट से ही पेश होने वाले शख्स को अदालत की अवमानना का सामना करने का निर्देश दिया गया। गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई में अब्दुल समद को 15 दिन की सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया है।

पिछली सुनवाई में लगाया था 1 लाख रुपए का जुर्माना यह घटना 20 जून को हुई जब जस्टिस नीरज एस देसाई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान अब्दुल टॉयलेस से ही ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हुआ था। इसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना कार्यवाही की थी।

कोर्ट ने 14 जुलाई को हुई सुनवाई में अब्दुल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। जुर्माने का राशि 22 जुलाई तक कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा करनी थी। हालांकि, मंगलवार को अब्दुल ने 1 लाख रुपए की जुर्माना राशि भी भरी और कोर्ट से अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली है।

कोविड काल से ही हो रही है ऑनलाइन सुनवाई गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बाद से, गुजरात उच्च न्यायालय ने वकीलों और पक्षकारों को वर्चुअल माध्यम से सुनवाई में शामिल होने की अनुमति दी है। कार्यवाही का सीधा प्रसारण न्यायालय के यूट्यूब चैनल के जरिए किया जाता है। अब्दुल समद शाह सूरत के किम गांव का निवासी है और मारपीट के एक मामले में शिकायतकर्ता है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान वह टॉयलेट से ही ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हुआ था।

जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की पीठ ने कहा-

QuoteImage

साधन लेकर या शौचालय जैसी जगह पर जाकर, संस्था को उस क्षेत्र में घसीटा जाता है, और यह दुखद है। यह बहुत गंभीर है…वह इस प्रक्रिया में भाग ले रहा है; वह उच्च न्यायालय को शौचालय में घसीट रहा है।

QuoteImage

अदालत ने वकीलों के लिए भी एक संदेश दिया-

QuoteImage

हम बार के सदस्यों को भी आदेश देते हैं कि वे अपने मुवक्किलों को पहले ही बता दें कि वे उचित रूप से उपस्थित हों और शालीन व्यवहार करें, और गुजरात उच्च न्यायालय के लाइव-स्ट्रीमिंग नियमों के अनुसार अदालत की गरिमा बनाए रखें।

QuoteImage

——————————–

गुजरात हाईकोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमानना का मामला शुरू

गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया है। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू कर दी। वीडियो 26 जून का है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *