चिंतन शिविर 21 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा।
प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में आज से गुजरात सरकार के 10वें चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई। शिविर में समूह चर्चा और चिंतन-मंथन के लिए जिन विषयों का चयन किया गया है, उनमें राज्य में रोजगार के अवसर, ग्रामीण स्तर पर आय में वृद्धि, सरकारी योजनाओं में सेचुरेशन
.
पंचायत के बाद निगम चुनाव होने हैं गौरतलब है कि राज्य में इस साल के अंत में पंचायत चुनाव होने की उम्मीद है। इसके बाद अगले साल राज्य में पांच बड़े शहरों में नगर निगम के चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार के इस चिंतन शिविर को काफी अहम माना जा रहा है। राज्य में सरकार की कमान भूपेंद्र पटेल के हाथों में है।
राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हैं। संगठन की कमान केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के पास है। ऐसी भी चर्चा है कि इस चिंतन शिविर के बाद कुछ बड़े बदलाव भी ब्यूरोक्रेसी, सरकार और संगठन में दिख सकते हैं।
पीएम मोदी ने की थी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर चिंतन शिविर की परंपरा शुरू की थी। पिछले साल भूपेंद्र पटेल सरकार ने केवडिया में 10वां चिंतन शिविर आयोजित किया था। पहला चिंतन शिविर राज्य में 2003 में हुआ था। पीएम मोदी के अलावा आनंदीबेन और विजय रुपाणी ने भी अपने कार्यकाल में इस मुहिम बढ़ाया और चिंतन शिविर आयोजित किए थे।
गुजरात सरकार ने का नौवां आखिरी चिंतन शिविर 2018 में आयोजित किया था। वडोदरा में हुए चिंतन शिविर के वक्त राज्य के मुख्यमंत्री की कमान विजय रुपाणी के हाथों में थी। कोरोना काल के बाद हो रहे भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने थे। उनकी अगुवाई में 10वां चिंतन शिविर 19 से 21 मई तक केवडिया में हुआ था।
तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा….
21 नवंबर, पहला दिन शिविर के पहले दिन आज दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री सहित सरकार के सभी मंत्री, सचिवों सहित 197 शिविरार्थी हवाई मार्ग से केशोद और वहां से वॉल्वो बस से सोमनाथ पहुंचे। दोपहर 2:30 बजे से शिविर की विधिवत शुरुआत हुई। इसमें उद्घाटन सत्र, दीप प्रज्ज्वलन, मानव गौरव गीत और मुख्य सचिव का स्वागत भाषण हुआ।
बाद में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार हसमुख अधिया द्वारा योग-परम आनंद और हाईवे टू गुड गवर्नेंस विषय पर भाषण दिया जाएगा।
शाम 4:30 बजे से 05:15 बजे तक खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के विषय पर समूह चर्चा होगी. जिसमें राज्य के खेल एवं युवा सेवा विभाग के मंत्री हर्ष संघवी, शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार भाग लेंगे. फिर 5:30 से 7:30 तक सभी शिविरार्थी सभी प्रतिभागियों के साथ सोमनाथ मंदिर में ग्रुप फोटोग्राफ, दर्शन, जलाभिषेक, संध्या आरती, लाइट साउंड शो देखेंगे।
22 नवंबर, दूसरा दिन
शिविर के दूसरे दिन सुबह 7 से 8 बजे तक एक घंटे योगा, बीच वॉकवे पर सैर और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद प्रातः 09ः00 बजे से प्रातः 09ः45 बजे तक ग्रुप-3 के साथ मुख्यमंत्री जी का नाश्ता एवं अन्य सभी प्रतिभागियों का नाश्ता होगा। बाद में सुबह 10 बजे से 10:45 बजे तक जिगर हलानी (निदेशक एसई एशिया, एनवीडिया) द्वारा सरकारी सेवाओं में सुधार के लिए डीप-टेक का उपयोग – एएल और डेटा एनालिटिक्स पर एक व्याख्यान होगा। बाद में 10:50 से 01:30 बजे तक समूहवार चर्चा और सिफारिशों के समेकन के लिए विषय पर चार अलग-अलग समूहों द्वारा 2 घंटे का सत्र होगा।
ग्रुप-1 में गुजरात में रोजगार के अवसर पैदा करने के विषय पर चर्चा होगी. जिसमें उद्योग एवं खान विभाग के प्रधान सचिव भाग लेंगे। ग्रुप-2 में ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ाने के विषय पर चर्चा होगी। जिसमें कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भाग लेंगे। ग्रुप-3 में सरकारी योजनाओं में संतृप्तता विषय पर चर्चा होगी। जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, उच्च एवं तकनीकी भाग लेंगे। ग्रुप-4 में पर्यटन के विकास में जिला एवं स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के योगदान पर चर्चा करेगा। जिसमें नगर विकास एवं शहरी आवास विभाग के प्रधान सचिव भाग लेंगे।
23 नवंबर, तीसरा दिन
ध्यान शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों को प्रातः 07 से 08 बजे तक एक घंटे तक योग, वॉकवे की सैर एवं अन्य गतिविधियां होंगी। बाद में 09:45 से 10:30 बजे तक राज्य/जिला स्तर पर मीडिया सहभागिता विषय पर प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीतकुमार सहगल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक शोभेन्द्र बहादुर द्वारा 45 मिनट का भाषण होगा।
दोपहर 12:30 बजे से 01:00 बजे तक जिला कलेक्टरों एवं जिला विकास अधिकारियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा विदाई भाषण होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा। उसके बाद समूह-7 के साथ मुख्यमंत्री का दोपहर का भोजन और अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर का भोजन होगा। दोपहर 2:30 बजे शिविर का विधिवत समापन होगा।