Gujarat beat UP by 6 wickets in WPL Ashley Gardner Priya Mishra | WPL में गुजरात ने यूपी को 6 विकेट से हराया: कप्तान गार्डनर का दोहरा प्रदर्शन, फिफ्टी लगाने के साथ 2 विकेट भी लिए

वडोदरा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर ने मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाला। - Dainik Bhaskar

हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर ने मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाला।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में गुजरात जायंट्स ने पहली जीत दर्ज की। रविवार को टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। यूपी ने 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

गुजरात के लिए प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट लिए। डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट मिले। बैटिंग में कप्तान गार्डनर ने फिफ्टी लगाई। डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए।

यूपी से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सकीं टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्ज ने 3 ओवर के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे 15 और वृंदा दिनेश 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उमा छेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने फिर 51 रन की पार्टनरशिप की। उमा 24 रन बनाकर आउट हुईं।

दीप्ति 39 रन बनाकर आउट यूपी से फिर प्रिया मिश्रा ने 11वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेज दिया। प्रिया ने 3 विकेट लिए। दीप्ति 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके विकेट के बाद टीम 3 विकेट खोकर 42 रन ही बना सकी।

यूपी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गुजरात से एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट लिए। काशवी गौतम को भी 1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुईं।

गुजरात ने 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए 144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। बेथ मूनी और दयालन हेमलता खाता खोले बगैर आउट हो गईं। यहां से कप्तान एश्ले गार्डनर और लौरा वोल्वार्ट ने टीम को संभाला।

वोल्वार्ट 22 रन बनाकर आउट गार्डनर और वोल्वार्ट ने 55 रन की पार्टनरशिप की। वोल्वार्ट 22 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद गार्डनर ने फिफ्टी लगा दी। वे 52 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुईं। उन्हें ताहलिया मैक्ग्रा ने पवेलियन भेजा। यूपी से ग्रेस हैरिस ने 1 और सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए।

आखिर में हरलीन देओल ने डिएंड्रा डॉटिन के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। गुजरात ने 18 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। डॉटिन 33 और हरलीन 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची GG गुजरात जायंट्स को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी। वहीं यूपी वॉरियर्ज को पहले ही मैच में हार मिल गई। रविवार के नतीजे के बाद गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं यूपी आखिरी नंबर पर है। सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा।

——————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चोटिल गजनफर की जगह मुजीब मुंबई में शामिल

मुजीब उर रहमान पहली बार मुंबई इंडियंस से IPL खेलेंगे।

मुजीब उर रहमान पहली बार मुंबई इंडियंस से IPL खेलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अफगानिस्तानी स्पिनर एएम गजनफर IPL 2025 से भी बाहर हो गए हैं। टीम ने गजनफर की जगह अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को अपने साथ जोड़ा है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *