Guests were welcomed in traditional attire, rangoli of flowers was made | पारंपरिक वेषभूषा में अतिथियों का किया स्वागत, फूलों की रंगोली बनाई – Mandu (Ramgarh) News


.

शुक्रवार को पर्यटन विभाग के मालवा रिसोर्ट होटल में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसको लेकर होटल को लाइट डेकोरेशन के साथ फूलों से सजाया गया था। यहां आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए यहां पर्यटन विभाग द्वारा यहां एक नए अंदाज में उनका स्वागत किया। पारंपरिक पोशाक में यहां कर्मचारियों को तैनात किया गया था, जो अतिथियों का स्वागत आदिवासी संस्कृति की परंपरा अनुसार कर रहे थे। साथ मांडू घूमने आए पर्यटकों को तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

होटल में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए होटल को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट डेकोरेशन से सजाया गया था। फिर अतिथियों का भारतीय संस्कृति की परंपरा में फूल और गुलदस्ते देकर वेलकम कराया गया। विभाग के मैनेजर संदीप वाघेला और अवधेश तिवारी के साथ सचिन परमार ने भी होटल पहुंचे अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा में किया। पहले उन्हें कंकू तिलक कर उन्हें शॉल-श्रीफल भेंट किया और फिर पुष्प देकर माला पहनाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *