guards who brutally beat the mother and daughter arrested | मां-बेटी को बेरहमी से पीटने वाले दोनों गार्ड‎ अरेस्ट: वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई, महिलाओं पर सब्जी चोरी का था आरोप‎ – Gujarat News

मां-बेटी को बेरहमी से पीटते हुए दोनों गार्ड का वायरल वीडियो।

सूरत के पूणा इलाके में पुरानी एपीएमसी मार्केट में मां-बेटी को बेरहमी से पीटने वाले दोनों सिक्युरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद की है, जिसमें दोनों गार्ड मां और बेटी के बाल पकड़कर उन्हें पैरों और

.

मां-बेटी पर सब्जी चोरी का था आरोप‎

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी गार्ड।

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी गार्ड।

पूणा इलाके से मिली जानकारी मुताबिक, मां-बेटी पर‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ कथित तौर पर मार्केट में सब्जी चोरी का‎ आरोप था। पुलिस के अनुसार‎ दोनों मां-बेटी सब्जी चुरा रही थीं।‎ जब गार्ड ने उन्हें मना किया तो‎ उन्होंने उस पर हमला कर दिया।‎ इसके बाद दोनों गार्ड ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा।

इस तरह से‎ सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई,‎ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ‎वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने‎ के बाद पूणा पुलिस ने जांच शुरू की‎ और आरोपियों को गिरफ्तार कर‎ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में‎ अनिल उमाशंकर तिवारी (उम्र 48,‎सरदार मार्केट, पूना गांव, मूल‎निवासी- जिला जौनपुर (उत्तर‎प्रदेश) और आदित्य कुमार ‎राजेश कुमार सिंह (उम्र 26, सरदार‎ मार्केट में सिक्योरिटी गार्ड, मूल‎ निवासी जमालपुर, जौनपुर (उत्तर‎प्रदेश) शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *