GT Vs SRH Fantasy XI | GT vs SRH फैंटेसी इलेवन: हेड और सुदर्शन अपनी-अपनी टीमों के टॉप स्कोरर; दोनों में किसी एक को बना सकते हैं कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को शामिल कर सकते हैं।

  • हेनरिक क्लासन शानदार फॉर्म में है। इस समय टीम के दूसरे टॉप स्कोरर है। 12 मैचों में 339 रन बना चुके हैं। तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन को चुन सकते हैं।

  • ट्रैविस हेड SRH के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 11 मैचों में 533 रन बना चुके हैं। ओपन करते हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं। हैदराबाद की बैटिंग पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
  • अभिषेक शर्मा ने इस सीजन 12 मैचों में कुल 401 रन बनाए हैं। सीजन दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
  • शुभमन गिल ने इस सीजन 12 मैचों में 426 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
  • साई सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर हैं। 12 मैचों में 527 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में शाहरुख खान और नितिश कुमार रेड्‌डी को लिया जा सकता है।

  • शाहरुख खान ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 169.33 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। साथ ही 7.50 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।
  • नितिश कुमार रेड्‌डी ने 9 मैचों में 152.23 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। वहीं 9.38 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, राशिद खान और टी नटराजन को टीम में चुन सकते हैं।

  • भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैचों में 9.13 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं।
  • पैट कमिंस ने 12 मैचों में 14 विकेट लिए है। कई बार निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगा लेते है।
  • राशिद खान 12 मुकाबलोंनें 10 विकेट ले चुके है। निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगा लेते है।
  • टी नटराजन 10 मैचों में 9.35 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं। वह SRH के टॉप विकेटटेकर हैं।

कप्तान किसे चुने

ट्रैविस हेड को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, साईं सुदर्शन को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *