GT Road, Kanpur GT Road, NH PWD, Kanpur Roads, Roller coaster, Kanpur Current news Kanpur | शहर के अंदर 11 किमी. रोड होगी एलिवेटेड: GT रोड पर 5 चौराहों से चढ़-उतर सकेंगे; 18 रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से मिलेगा छुटकारा – Kanpur News

वाहन चालकों से पूछताछ कर ट्रैफिक लोड की रिपोर्ट तैयार कर रही है टीम।

कानपुर के अंदर से गुजर रही जीटी रोड को एलिवेटेड बनाने की योजना अंतिम चरणों में है। गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक 10.85 किमी. में पूरी रोड को एलिवेटेड बनाया जाएगा। इसमें चढ़ने और उतरने के लिए 5 चौराहे भी चिन्हित किए गए हैं। इसके बनने के बाद शहर के अ

.

इस प्रकार होगी एलिवेटेड रोड की डिजाइन
गोल चौराहे से जीटी रोड के ऊपर से गुजरते हुए एलिवेटेड रोड आएगी और जरीबचौकी चौकी चौराहे पर अंडरपास से गुजरते हुए टाटमिल, रामादेवी पर दोबारा फिर ऊपर गुजर जाएगी। सेतु निगम और एनएच PWD इस प्रोजेक्ट में साथ काम करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे कम लागत में जरीबचौकी अंडरपास व एलिवेटेड रोड तैयार हो सके।

जीटी रोड को एलिवेटेड बनाने के लिए शुरू किया गया सर्वे।

जीटी रोड को एलिवेटेड बनाने के लिए शुरू किया गया सर्वे।

हैदराबाद की कंपनी कर रही सर्वे
अनवरगंज से मंधना तक शहर के बीचोंबीच से निकली 18 रेलवे क्रॉसिंग के कारण शहरवासियों को जीटी रोड पर भारी जाम की समस्या दूर करने के लिए रामादेवी से गोल चौराहे तक 10.85 किमी लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना तैयार की गई है। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने हैदराबाद की हेक्सा कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है।

5 चौराहे से चढ़ व उतर सकेंगे
एनएच पीडब्ल्यूडी हर प्रमुख चौराहे पर सर्विस लेन देगा, जिससे लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़-उतर सकेंगे। मंडलायुक्त को प्रेषित की गई रिपोर्ट के मुताबिक जीटी रोड के प्रमुख चौराहे, टाटमिल, अफीमकोठी, जरीबचौकी, गुमटी, गोल चौराहा में सर्विस लेन की व्यवस्था की जाएगी।

जीएडी सर्वे के बाद तय होगा कैसे होगा काम
एलिवेटेड काम को सुव्यवस्थित तरीके से कराए जाने के लिए कंसल्टेंट टीम ने अब जीएडी यानि की (जनरल एरेंजमेंट ड्राइंग) सर्वे कराया जा रहा है। जिससे यह तय होगा कि काम एलिवेटेड रोड को धरातल में लाने के लिए किस तरह से काम किया जाएगा।

कंसल्टेंट कंपनी की टीम ट्रैफिक लोड को लेकर कर रही है सर्वे।

कंसल्टेंट कंपनी की टीम ट्रैफिक लोड को लेकर कर रही है सर्वे।

आरओबी व चौराहे बन रहे व्यवधान
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रमुख चौराहों पर व्यवधान की समस्या आ रही है। इसके साथ ही टाटमिल व सीओडी पुल एलिवेटेड रोड निर्माण में बाधा बन सकते है, हालांकि इससे निपटने के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी पहले से ही तैयारी में जुटा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *