GT Glenn Phillips ruled out of IPL-2025 due to injury | GT के फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर: हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे; आज लखनऊ से मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चोट के बाद फिजियो फिलिप्स को मैदान से बाहर ले जाते हुए। - Dainik Bhaskar

चोट के बाद फिजियो फिलिप्स को मैदान से बाहर ले जाते हुए।

गुजरात टाइंट्स के ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर हो गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को हुए मैच में कमर में चोट लगी थी। इस वजह से वह अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।। PTI के मुताबिक, फिलिप्स न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

फिलिप्स को गुजरात ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे 6 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को चोट लगी। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एक थ्रो फेंकते समय उनकी मसल्स में खिंचाव आया। बाद में फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए।

फिलिप्स अब तक कुल 8 IPL मैच खेले है। इस दौरान 65 रन और दो विकेट लिए हैं। उन्हें 2023 के IPL सीजन में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला।

ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद के खिलाफ चोट लगी थी।

ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद के खिलाफ चोट लगी थी।

आज गुजरात का मुकाबला लखनऊ से IPL के 18वें सीजन में आज दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी।

गुजरात फिलहाल टेबल टॉपर IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है। जिन्होंने अब तक 5 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है। उनका नेट रन रेट 1.413 का रहा है।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू- डबल हेडर में आज SRH vs PBKS:लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के लिए जीत जरूरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। IPL 2025 में PBKS ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 में शिकस्त का सामना किया है। वहीं, SRH ने सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *