Grandmother and grandson beaten up in Bhojpur | भोजपुर में दादी-पोते की पिटाई: पानी को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद, घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती – Bhojpur News

पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घेघटा गांव में मामूली विवाद को लेकर दादी-पोते की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। इससे दोनों जख्मी हो गए हैं। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। जिसके बाद परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

.

इधर बिट्टू ने बताया कि वह अपने घर से बाहर पानी पीने के लिए गली से जा रहा था। इसी बीच पड़ोसी लड़की भी उसी रास्ते से आ रही थी, उसने कहा कि साइड हो जाओ। मैं उसे देखते ही साइड हो गया।

तभी उसकी पड़ोसी की लड़की ने उसे गाली-गलौज करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया। तभी लड़की का भाई वहां आया। उसकी पिटाई करने लगा। जब उसे पीटता देख उसकी दादी उसे बचाने गई तो उक्त युवक ने उनकी भी पिटाई कर दी।

जख्मियों को कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती।

जख्मियों को कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

पीड़ित परिवार ने मारपीट की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है। इधर, इलाज कर रहे ऑन ड्यूटी चिकित्सक प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक के सिर और बुजुर्ग महिला को शरीर के अलग-अलग जगहों पर अंदरूनी चोट लगी है। दोनों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। हालांकि लड़ाई किस कारण हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *