grand Mangala procession was taken out in Bhurkunda | भुरकुंडा में निकली भव्य मंगला शोभायात्रा: विधायक समेत हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम – Ramgarh (Jharkhand) News


भुरकुंडा कोयलांचल में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी और थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता मौजूद रहे।

.

शोभायात्रा में श्रीराम भक्तों ने हनुमान जी की झांकियां निकालीं। डीजे की धुन पर भक्ति गीतों के साथ श्रीराम के जयकारे लगाए गए। भक्तों ने पारंपरिक हथियार और भगवा ध्वज लेकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।

आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा और छऊ नृत्य का प्रदर्शन

कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सीता-राम-लक्ष्मण-हनुमान की झांकी के अलावा आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा और छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। श्री अग्रसेन स्कूल के छात्रों ने झंडे के साथ स्केटिंग की। दुर्गा वाहिनी की बहनों ने लाठी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा बाजार चौक पर शरबत, पानी, चना और गुड़ का वितरण किया। काली मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने भी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया।

लाठी-तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया

काली मंदिर में रामभक्तों द्वारा लाठी-तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हिंदू एकता और सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत होती हैं।

शोभायात्रा की अध्यक्षता दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव, चिकोर अध्यक्ष सोनू कुमार समेत कई प्रमुख लोगों ने की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *