GPM Four employees of Cyber Cell became ‘Cop of the Month’ | साइबर सेल के कर्मचारियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ अवार्ड: GPM में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 48 घंटे में सुलझाई थी – Gaurela News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में साइबर सेल के 4 कर्मचारियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ का अवार्ड दिया गया है। चारों ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आसनसोल, पश्चिम बंगाल से ठगी के मुख्य आरोपी को पकड़कर जीपीएम लाने वाली

.

एसपी भावना गुप्ता ने गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीसार में हुए अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने वाले साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप और आरक्षक हर्ष गहरवार और इंद्रपाल आर्मो को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा है। इन कर्मचारियों की तस्वीरें सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में पूरे माह के लिए प्रदर्शित की जाएंगी।

4 कर्मचारियों को 'कॉप ऑफ द मंथ' का अवार्ड दिया गया।

4 कर्मचारियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ का अवार्ड दिया गया।

इसी प्रकार ठगी के मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार करने वाली टीम के उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *