GPM Female teachers and girl students are mistreated in school | महिला टीचर्स और छात्राओं से स्कूल में बदसलूकी: GPM में स्टूडेंट्स बोलीं- शराब पीकर आते हैं, DEO ने क्लर्क को किया सस्पेंड – Gaurela News


छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में डीईओ ने महिला टीचर्स और छात्राओं से अशोभनीय व्यवहार करने वाले एक लिपिक को निलंबित कर दिया है। अंडी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने डीईओ को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि सहायक ग्रेड-2 कन्हैया कौशिक

.

छात्राओं ने यह भी शिकायत की थी कि कन्हैया कौशिक शराब पीकर स्कूल आते हैं और बिना सूचना के गायब हो जाते हैं। इन शिकायतों के आधार पर डीईओ जगदीश शास्त्री ने कन्हैया कौशिक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान कन्हैया कौशिक को मरवाही के बीईओ कार्यालय में संलग्न किया जाएगा, जहां उन्हें केवल जीवन-निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *