.
गौरझामर पुलिस ने मालवाहक से 24 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रहली रोड पर नीले रंग के लोडिंग वाहन में बड़ी मात्रा में शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। पुलिस टीम ने रहली रोड पर घेराबंदी कर लोडिंग वाहन (आपे) को पकड़ लिया। वाहन देवरी की ओर से रहली रोड तरफ जा रहा था। वाहन में तीन युवक सवार थे। जिन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में लोडिंग वाहन (आपे) चालक ने अपना नाम मनोज वासुदेव उम्र 23 साल निवासी बरमान और साथ में बैठे दो युवकों ने अपने नाम कार्तिक घोषी उम्र 17 साल निवासी गुरु गोविन्द्र सिंह वार्ड और गज्जू उर्फ गजेन्द्र िसंह उम्र 18 साल निवासी छोटा करीला सागर होना बताया।
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 24 पेटी देसी लाल मसाला शराब जब्त की गई। इसकी कीमत करीब 1.20 लाख रुपए है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई में 24 पेटी अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। शराब कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।