Googles annual event I/O 2025 will start today | गूगल का एनुअल इवेंट I/O 2025 आज से शुरू होगा: इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस, स्मार्ट फीचर्स और टूल्स पेश किए जाएंगे

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2025’ आज (20 मई) से शुरू होगा। ये इवेंट 4 दिन तक कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यूज में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में होगा। भारतीय समयानुसार इवेंट रात 10.30 बजे से शुरू होगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

भारत के अलावा न्यूयॉर्क में दोपहर 1 बजे, लंदन में शाम 6 बजे और दुबई में रात 9 बजे यह इवेंट देखा जा सकता है। इसे कोई भी व्यक्ति गूगल की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव देख सकता है। यह इवेंट डेवलपर्स, टेक प्रेमियों और आम यूजर्स सभी के लिए फायदेमंद रहने वाला है।

इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है, खासतौर से जेमिनी प्लेटफॉर्म पर। गूगल सर्च, जीमेल और अन्य सेवाओं में AI की भूमिका को आगे बढ़ाने की तैयारी है। एंड्रॉयड या नए हार्डवेयर के बजाय, इस बार स्मार्ट AI फीचर्स और टूल्स ही पर फोकस होगा। कंपनी नई टेक्नीक के फ्यूचर की झलक इवेंट के जरिए दिखाएगी।

गूगल I/O इवेंट 2016 से शोरलाइन एम्फीथिएटर में हो रहा है।

गूगल I/O इवेंट 2016 से शोरलाइन एम्फीथिएटर में हो रहा है।

जेमिनी 2.5 प्रो और AI सर्च मोड आने की उम्मीद इस बार कंपनी अपने नए AI मॉडल जेमिनी 2.5 प्रो को पेश कर सकती है, जिसका डेवलपर प्रीव्यू पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा गूगल सर्च में एक नया AI मोड भी शामिल हो सकता है, जो पारंपरिक लिंक के बजाय चैटबॉट की तरह उत्तर देगा। यह बदलाव गूगल सर्च को ChatGPT जैसे टूल की तरह बना सकता है और सर्च करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।

AI एजेंट टूल्स से जीमेल और ऐप्स होंगे और स्मार्ट कंपनी एजेंटिक AI टूल्स भी पेश कर सकती है, जो आपकी तरफ से काम करेंगे जैसे ईमेल का जवाब देना या कोई टास्क पूरा करना। जेमिनी और अन्य ऐप्स में AI की मदद से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स आने की उम्मीद है।

माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI भी ऐसी तकनीकों पर काम कर रही हैं, इसलिए गूगल भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इससे AI का इस्तेमाल आसान और ज्यादा प्रभावी हो जाएगा।

2008 में पहली बार हुआ था गूगल का I/O इवेंट गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट को आयोजित कर रहा है। इसके जरिए कंपनी कई नए गेजेट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी लोगों के बीच पेश करती है। गूगल ने ‘Google I/O 2023’ इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड, जेमिनी AI टूल, पिक्सल 7A स्मार्टफोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च किया था।

गूगल I/O इवेंट पहली बार 2008 में मॉस्कोन सेंटर में हुआ था।

गूगल I/O इवेंट पहली बार 2008 में मॉस्कोन सेंटर में हुआ था।

गूगल I/O इवेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

‘गूगल I/O’ इवेंट में जेमिनी 1.5-प्रो और 1.5-फ्लैश लॉन्च:​एंड्रॉइड पर AI-पावर्ड सर्च और जेमिनी असिस्टेंट की घोषणा, गूगल सर्च में AI-पावर्ड सर्च रिजल्ट मिलेंगे

गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट मंगलवार (14 मई) को हुआ। इस दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। इतना ही नहीं कंज्यूमर्स को एडवांस्ड जेमिनी में 1-मिलियन की जगह 2 मिलियन टोकन मिलेंगे। यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *