Google I/O 2024 Event LIVE Updates; Android-15, Gemini AI, Pixel Fold 2 | ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट आज होगा: एंड्रॉइड-15, गूगल पिक्सल फोल्ड 2 और गूगल TV लॉन्च कर सकती है कंपनी

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गूगल का आज यानी 14 मई (मंगलवार) को एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट होगा। इस इवेंट में गूगल एंड्रॉइड-15, गूगल पिक्सल फोल्ड 2, जेमिनी AI, वियर OS-5 और गूगल TV लॉन्च कर सकती है।

गूगल का यह इवेंट कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यूज में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे से शुरू होगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल AI चैटबॉट- जेमिनी से जुड़े कई बड़े अपडेट्स भी कंपनी इस इवेंट में लेकर आ सकती है। जेमिनी को पहले बार्ड के नाम से जाना जाता था। गूगल अपने जेमिनी AI को धीरे-धीरे हर ऐप्लिकेशन तक पहुंचाना चाहती है।

गूगल ने 10 मई को X पर पोस्ट शेयर कर 'गूगल I/O 2024' इवेंट की जानकारी दी थी।

गूगल ने 10 मई को X पर पोस्ट शेयर कर ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट की जानकारी दी थी।

गूगल पिक्सल का एक्सलूसिव वर्चुअल असिस्टेंट ‘Pixie’ ला सकती है कंपनी
कंपनी अपने जेमिनी AI को धीरे-धीरे हर ऐपलीकेशन में पहुंचाना चाहती है, जैसे कि गूगल मैप्स, क्रोम, गूगल वर्कस्पेस और Gmail। बताया जा रहा है कि कंपनी गूगल पिक्सल का एक्सलूसिव वर्चुअल असिस्टेंट ‘Pixie’ भी ला सकती है। नए असिस्टेंट में मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज देखने को मिल सकती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड-15 पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉइड-15 में AI से जुड़े कई फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।

Gmail और गूगल फोटोज में कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं
एंड्रॉइड-15 फिलहाल बीटा टेस्टर्स के पास है, जिसमें नए फीचर्स, प्रोडक्टिविटी, प्राइवेसी और सिक्योरिटी शामिल हैं। वहीं इस इवेंट में गूगल की अलग-अलग सर्विसेज, जैसे कि Gmail, गूगल फोटोज में कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।

इवेंट में पिक्सल फोल्ड के सेकेंड जेनरेशन को पेश कर सकती है कंपनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इवेंट में पिक्सल फोल्ड के सेकेंड जेनरेशन को पेश कर सकती है। इस साल कंपनी ने गूगल पिक्सल 8a अनाउंस कर दिया है, जिसकी सेल आज यानी 14 मई से शुरू हो जाएगी।

गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट को आयोजित कर रहा है। इसके जरिए कंपनी कई नए गेजेट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी लोगों के बीच पेश करती है।

गूगल ने पिछले साल इस इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘पिक्सल फोल्ड’ लॉन्च किया था गूगल ने पिछले साल ‘Google I/O 2023’ इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड, जेमिनी AI टूल, पिक्सल 7A स्मार्टफोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *